गणतंत्र दिवस पर अपने देश के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता हैं स्कूलो के रंगारंग कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग
गणतंत्र दिवस पर अपने देश के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता हैं स्कूलो के रंगारंग कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग
इस छोटे बच्चे में भरी है देश प्रेम की भावना हैं
वाराणसी
डी.ए.वी(DAV) स्कूल के कक्षा यू.के.जी(UKG) में पढ़ रहे कुमार आदविक उनको अपने भारत देश से अत्यधिक लगाव है।
कुमार आदविक के पिता राकेश कुमार ने बताया कि भारत में मनाए जाने वाले तीन राष्ट्रीय पर्वों में से एक गणतंत्र दिवस है अन्य दो स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती हैं। गणतंत्र दिवस हर साल २६ जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था।इस दिन दिल्ली के अलावा और भी दूसरी जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम होते हैं।
झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया जाता है और उन्होंने अपने बेटे कुमार आदविक के बारे में बताया की मेरा बेटा शुरू से ही देशभक्त और देश प्रेमी है स्कूल में देशभक्ति से रिलेटेड कोई भी कार्यक्रम होता है तो मेरा बेटा उससे बढ़ चढ़ कर भाग लेता है अपने बेटे के अंदर अपने देश के प्रति ऐसी भावना को देखकर मुझे अपने देश के साथ-साथ अपने ऊपर भी गर्व होता है।
इसके अलावा कुमार आदविक की मॉ अंजनी ने बताया कि रिपब्लिक डे एक ऐसा अवसर होता है, जब हमें अपने बच्चों को उन वीरों और शहीदों के बारे में बताना चाहिए जिनकी वजह से हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।
इससे न केवल बच्चों के मन में देश और उन महापुरुषों के प्रति सम्मान बढ़ेगा बल्कि आजादी का महत्व बच्चा समझेगा। उसे नए रोल मॉडल्स मिलेंगे और वह इस बात को भी जानेगा कि जिम्मेदारी किसे कहते हैं।