गेट खुलवाने को लेकर सीएमएस को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधि मंडल को सीएमएस ने दिखाई अपने पद की हनक
वाराणसी / रामनगर
नगर के समाजसेवियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल श्री नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पीछे वाले गेट को खुलवाने के उद्देश्य से सीएमएस डॉ. कमल किशोर से मिलकर पत्रक सौपा।
सीएमएस ने पहले तो पत्रक लेने से यह कहते हुए इनकार करना शुरू किया कि शासन के आदेशानुसार गेट बंद कराया गया है और प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से आपा खोते हुए बात करना शुरू कर दिए लेकिन प्रतिनिधि मंडल के अनुनय विनय के आगे आखिरकार उन्हें झुककर पत्रक लेना पड़ा। प्रतिनिधित्व करने वाले श्री नारायण द्विवेदी ने सीएमएस को जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर सात दिन की मोहलत दी है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामकुमार यादव, धनंजय साहनी, कृपा शंकर यादव, उमेश सोनकर, श्याम सेठ, हीरालाल यादव, विरेंद्र यादव, बलिराम पांडे, अरुण जायसवाल और बाबा पाल सहित अन्य लोग थे।
साथ ही ट्वीटर सोशल मीडिया के माध्यम से शोध छात्र व समाज सेवी आनंद कश्यप ने श्री नरेन्द्र मोदी व प्रधानमंत्री कार्यालय, योगी जी व मुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधिकारी को सूचित कर शिकायत दर्ज कराया।