घनी बस्ती से होकर गुजर रहे लोडिंग वाहनों की रोक हेतु सपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र, बदायूं
घनी बस्ती से होकर गुजर रहे लोडिंग वाहनों की रोक हेतु सपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
बदायूं
सहसवान इस्लामनगर रोड एवं मेन बाजार से बाईपास रोड को जाने वाले लोडिंग ट्राला दूध की गाड़ियां अब से पहले कूँचे वाली गली से गुजरती थी और इस गली के रोड पर काफी जगह आबादी से बाहर हैं।
लेकिन नगर पालिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से अब ये वाहन साहबगंज चौराहे से पूर्व दिशा को जाने वाले बाईपास मार्ग को निकलने के लिए वार्ड 13 एवं वार्ड 14 से होकर गुजरते है जिसमे घनी आबादी हैं जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सपा नेता सरताज अल्वी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिल्सी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा और अल्वी ने अधिशासी अधिकारी से इस रोड पर भी नो एंट्री गेट लगवाने की मांग की।
रिज़वान सिददीकी, नाजिम अल्वी,भगवान सिंह, मदन लाल शाक्य, आदेश राठौर, नाजिम सिददीकी, बालकृष्ण शर्मा, पूरन शर्मा, सोनू ठाकुर, पान सिंह, जगमोहन शर्मा, शाहनवाज़ अल्वी व सुनील पाली आदि लोग उपस्थित रहे।