गन्ने की ओवर लोड ट्राली ने बिजली के खम्बे तोड़ें, विधुत आपूर्ति हुई ठप
बदायूँ
खितौरा बीती रात करीब साढ़े दस बजे के करीब गन्ना लादकर ला रही ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली ने कस्बा खितौरा में मेन रोड पर लगे बिजली के खम्बे तोड़ दीये जिससे कस्बे की विधुत आपूर्ति ठप हो गई ।सहसवान की तरफ से गन्ना लाद कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने विजली के खंभे में टक्कर मार दी। जिससे खंभा टूटकर सड़क पर गिर गये ।इस बजह से कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।गन्ने की ट्राली ओवर लोड होती हैं।
जहां उनमें क्षमता से अधिक वजन भरा होता है वही उसके चालक को अपने पीछे आने वाला वाहन भी दिखाई नहीं देते हैं। जिससे कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। ओवर लोड होने के चलते ट्राली काफी ऊपर तक भरी होती हैं।
इसी ट्राली में किसी तरह बिजली के तार फँस गये इन्हीं तारो के फसाने से कई खम्बे धराशायी हो गए जिससे कस्बे की विधुत आपूर्ति ठप हो गई। कस्बेवासियों ने जल्द ही समस्या के समाधान की मांग की है।