लखनऊ की जनसभा में अमित शाह ने किया ऐलान "सिटिजनशिप एक्ट वापस नहीं होने वाला" CAA और NRC के समर्थन में लखनऊ रैली के आयोजन में पहुचे थे गृहमंत्री अमित शाह
लखनऊ की जनसभा में अमित शाह ने किया ऐलान "सिटिजनशिप एक्ट वापस नहीं होने वाला"
CAA और NRC के समर्थन में लखनऊ रैली के आयोजन में पहुचे थे गृहमंत्री अमित शाह
लखनऊ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में मंगलवार को लखनऊ के बंगला बाजार स्थित रामकथा पार्क में रैली को संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह कहा कि इस बिल को लेकर कांग्रेस, टीएमसी, मायावती, सपा और कम्युनिष्ट चिल्ला रहे हैं। मैंने इस बिल को संसद में पेश किया है मैं चुनौती देता हूं कि इस बिल में की किसी भी धारा में अगर किसी शख्स की नागरिकता छीनने की बाद है तो दिखाएं।
लखनऊ की रैली में अमित शाह ने कहा
'नागरिकता कानून वापस नहीं होने वाला'
'कोई कितना भी शोर मचा ले'
अमित शाह ने कहा, 'मैं मानवाधिकार के लोगों से पूछना चाहता हूं कि उस समय कहां चले गए थे जब कश्मीर से पंडितों को भगा दिया गया। इन 70 सालों से पीड़ित लोगों को नरेंद्र मोदी ने नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है. ये जो सिख, हिंदू और बौद्ध उनको नागरिकता दी गई। जिनको विरोध करना हो करे मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं कि सिटिजनशिप एक्ट वापस नहीं होने वाला'। अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून के मुद्दे पर कांग्रेस के महात्मा गांधी और पंडित नेहरू की भी बात नहीं सुनना चाहती है।
अमित शाह ने आगे कहा कि जब देश आजाद हुआ, कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत मां के दो टुकड़े हो गए। 16 जुलाई 1947 को कांग्रेस पार्टी ने प्रस्ताव करके धर्म के आधार पर विभाजन को स्वीकार किया।
नरेन्द्र मोदी ने वर्षों से प्रताड़ित लोगों को उनके जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आज डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होने वाला है।
शाह ने कहा कि मैं वोट बैंक के लोभी नेताओं को कहना चाहता हूं, आप इनके कैंप में जाइए, कल तक जो सौ-सौ हेक्टेयर के मालिक थे वे आज एक छोटी सी झोपड़ी में परिवार के साथ भीख मांगकर गुजारा कर रहे।
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज आखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि आप ज्यादा न बोला करें। बिना पढ़े हर बात पर बोलते हो। पढ़ा करो इससे फायदा होता है। आप बीजेपी को जितना गाली देना चाहते हैं दीजिए लेकिन देश के खिलाफ नारे लगाने वालों को जेल भेजा जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की आदत पड़ गई है कि वह देशहित की हर बात का विरोध करते हैं राहुल बाबा आपकी पार्टी पाप के कारण धर्म के आधार पर देश का विभाजन स्वीकार कर लिया गया।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि देश में सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, दंगे कराए जा रहे हैं। सीएए में कहीं पर भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है। इस बिल में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा ने भी रैली में मौजूद रहे