लखनऊ पुलिस ने लूटी काली पतंगे उडाने वालो को पकड़ा लखनऊ में गृहमंत्री की सीएए के समर्थन में रैली, सीएए के विरोध में मालएवेन्यू में काली पतंगे उड़ाकर लोग कर रहें थे विरोध
लखनऊ पुलिस ने लूटी काली पतंगे उडाने वालो को पकड़ा
लखनऊ में गृहमंत्री की सीएए के समर्थन में रैली,
सीएए के विरोध में मालएवेन्यू में काली पतंगे उड़ाकर लोग कर रहें थे विरोध
लखनऊ
सीएए के सपोर्ट में गृहमंत्री कर रहे थे रैली और मालएवेन्यू में सीएए के विरोध में कुछ लोग उड़ा रहे थे काली पतंग
लखनऊ पुलिस ने काली पतंग उड़ाने वालो को पकड़ते और पतंग लुटते देखा गया
देश के गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में सीए के सपोर्ट में रैली कर रहे हैं तो वहीं स्थानीय जनता सीए के खिलाफ में काली पतंग उड़ा कर अपना विरोध दर्ज करा रही थी।
पुलिस को खबर मिली कि सीएए और एनआरसी के विरोध में कुछ लोग पतंग उड़ा रहे हैं जिसके बाद हरकत में आई पुलिस पतंग उड़ाने वालो को पकड़ने लगी मौके पर पहुंचकर सभी पतंग उड़ाने वालों को हिरासत में ले लिया।
उड़ाई जा रही थी काली पतंग पर लिखा था NO. CAA, NO. NRC
सारी पतंगों को पुलिस ने कब्जे में लिया और लोगों का नाम दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा नहीं की कोई भी पतंग जप्त नहीं की और ना ही किसी को में हिरासत में लिया गया।