नेता जी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी मे योगदान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम जू. हा. ईखखेड़ा में हुई
नेता जी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी मे योगदान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम जू. हा. ईखखेड़ा में हुई
बदायूँ / सहसवान
युवा संकल्प सेवा समिति के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर श्री राम जूनियर हाईस्कूल ईखखेड़ा मे नेता जी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी मे योगदान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे 83 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।परीक्षा प्रभारी नीरज कुमार मौर्य ने बताया कि परीक्षा परिणाम 1 फरवरी को घोषित किया जायेगा।
परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संस्था के उप सचिव निखिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य छात्र छात्राओं को नेता जी के त्याग व देश की आजादी मे योगदान के बिषय मे जानकारी उपलब्ध कराना है।
आज देश के युवा आधुनिक युग के चलते यह भी भूल गये ना जाने कितने लोगो ने अपने रक्त की आहुति देकर इस देश को आजाद कराया है।
संस्था के सदस्य एवं परीक्षा प्रभारी नीरज मौर्य ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नारा तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी बाला नारा आज भी युवाओं मे जोश भर देता है।
इस मौके पर रीतेश शर्मा, सत्यम सिंह, मनोज मौर्य, महीपाल, कुवर पाल, जसवीर चौधरी, पुजा, गुंजन व तुलसा आदि उपस्थित हुए।