राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप के 7वें दिन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को जाना
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप के 7वें दिन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को जाना
वाराणसी/रोहनिया
रोहनिया आज दिन मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप के सातवें दिन मुख्य अतिथि राजकीय महिला पीजी कॉलेज डीरेका की डॉ स्मिता कुशवाहा (अर्थशास्त्र )हेड द्वारा शिविर में आकर सभी विद्यार्थियों को संबोधित कर कैंप के अंतिम दिन समापन के दिन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताया और उन्हें समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व को समझाया।
वही जगतपुर पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ निलय कुमार ने कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को कॉपी, किताब, पेन और शील्ड देकर सम्मानित किये और उनके मनोबल को बढ़ाया इसके अलावा आदर्श युवा मंच के सचिव धनराज गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को समाज में घट रही घटनाओं के बारे में जानकारी दिया और अपनी सुरक्षा अपने हाथ की बात कहते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि हम अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ कृपाशंकर सिंह, स्मृति गुप्ता, शिवानी सिंह, तुहीना सिंह, कुसुम मिश्रा, श्वेता पांडे, शिवांगी पांडे, निलेश त्रिपाठी, अमन पांडे, देवेश चतुर्वेदी, विशाल सिंह, रोशनी मौर्या संघ आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।