रसखान प्रेक्षाग्रह में बेसिक शिक्षा हरदोई की सुपर 100 टीम की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
हरदोई
कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय का बैज अलंकरण करके स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बी.ई.ओ आइ पी सिंह जी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक वी के दुबे की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद की सुपर 100 टीम के 100 शिक्षकों को बताया कि ये वो शिक्षक हैं जो कि ब्लॉक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं इन शिक्षकों को अपने विकासखंड में लर्निंग आउटकम में सी.डी.ई. श्रेणी के विद्यालय में जाकर सपोर्ट इस ऑपरेशन का कार्य करना होगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके और आने वाली 14 फरवरी को होने वाली लर्निंग आउटकम की परीक्षा में हम अपने शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को सुधार कर सकें।
उन्होंने बताया कि यह सुपर हंड्रेड की टीम जनपद के लिए एक कोर टीम का काम करेगी। यह सुपर हंड्रेड की टीम निश्चय ही प्रदेश स्तर पर एक नजीर बनेगी और हरदोई की शैक्षिक गुणवत्ता में एक नया परिवर्तन लाएगी। एस आर जी सदस्य राधेश्याम दीक्षित ने गतिविधि आधारित शिक्षण पर चर्चा करते हुए लर्निंग आउटकम और फोकल आउटकम पर जानकारी टीम के साथ साझा किया।
एस.आर.जी. डॉ अभय जैन ने बताया कि लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के लिए बच्चों के साथ गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति का प्रयोग करेंगे जिससे निश्चय ही इस दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
शिवम शर्मा ने सुपर100 टीम के साथ लर्निंग आउटकम के डाटा को साझा किया। इस कार्यक्रम का संचालन बीईओ डॉ सत्यप्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर बीईओ आईपीसिंह, सोमनाथ विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर यादव, आर पी त्रिपाठी, मनोज बोस, भगवान राव आदि उपस्थित रहे।