रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति परिवार ने मनाई बसंत पंचमी
लखनऊ
बसंत पंचमी का त्योहार यहां धूम धाम से मनाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। वहीं चौखटों पर जौ की बालियां लगाकर हरियाली और खुशहाली की मनौती मांगी गई। बेटियों के नाक, कान छेदने के लिए स्वर्णकारों के यहां लोगों की भीड़ दिखी।
जबकि उत्तर प्रदेश जिला लखनऊ के गायत्री विद्या पीठ मंदिर में रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी एवं जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिन्दू जी ने अपने समस्त नारी शक्ति सदस्यों के साथ में माँ सरस्वती जी की पूजन अर्चना एवं भजन कीर्तन कर बहुत ही धूम धाम से हर हर महादेव एवं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जयकारे भी लगाई सभी बहनो ने मिलकर एवं माँ सरस्वती जी से अपने सभी हिंदू समाज के असहाय पीड़ित हिन्दुओ की रक्षा हेतु भी पूजन हवन किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी, जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिंदू जी, जिला लखनऊ सचिव अर्चना हिंदू जी एवं समस्त नारी शक्ति की सदस्यगण एवं पदाधिकारी सहित कई अभिभावक भी मौजूद थे।