सैकड़ों लोग अपने मकानों को बचाने के लिए बैठे धरने पर
चित्ताखेड़ा खेड़ा में हो रहा है विरोध प्रदर्शन
लखनऊ
बेघर होने से बचने के लिए और अपने मकानों को बचाने के लिए सैकड़ों लोग चित्ताखेड़ा में धरने पर बैठे
महिलाएं व पुरूष अपने मकानों को बचाने के लिए उतरे सड़कों पर,
चित्ताखेड़ा खेड़ा निवासियों के साथ पूर्व विधायक रविदास मल्होत्रा, पार्षद ममता चौधरी सहित कई नेता बैठे धरने पर,
पुरुष व महिलाओं के समर्थ में रविदास मल्होत्रा ने कहां अगर बुलडोजर चला तो पहले हमारे ऊपर से होकर गुजरेगा, महिला व पुरुष ने कहा बगैर नोटिस के कार्यवाही की जा रही है,
थाना बाजार खाला के चित्ताखेड़ा खेड़ा में हो रहा है विरोध प्रदर्शन।