ठंड से गोवंशिय पशु की मौत गोशाला ना होने से क्षेत्र के पशुओं बेहाल
बदायूँ
पशु दम तोड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन के कान पर जु तक नही रेंग रही हैं
ठंडी अपने चरम पर पहुंच चुकी है तेज पछुआ हवाओं से बढ़ी गलन ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गोशाला ना होने से क्षेत्र में घूम रहे गोवंशीय पशुओं का हाल अत्यंत बुरा है।
ग्राम प्रधान व प्रशासन की लापरवाही से गोवंशीय ठंड में ठिठुर कर अपना दम तोड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन के कान पर जु तक नही रेंग रही हैं ताजा मामला कस्बा खितौरा का है ।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की देर शाम को खितौरा भगबन्त में एक छुट्टा गाय ने ठंड की वजह से दम तोड़ दिया आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कटते हुए रात में ही गाय को दफना दिया।