सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत आगरा

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत आगरा थाना डौकी क्षेत्र के पावरसर गांव के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को लिया चपेट में, शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था युवक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम... सड़क हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची इलाका पुलिस, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा आगरा।

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज आगरा

कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज आगरा पल पल की खबरों पर नजर रखे हुये थे एसएसपी सड़को पर तैनात रहा पुलिस बल संवेदनशील, मिश्रत आबादियों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशानिक और पुलिस अफसरपुरे समय भृमण पर रहे..इस दौरान कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया, पूरे जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई जुमे की नमाज दिल्ली , अलीगढ़ में हुये दंगो को लेकर पुलिस पूरे दिन रही अलर्ट पर, पुलिस अफसरों ने अफवाओं पर ध्यान न देने की अपील भी की कई जगहो पर ड्रोन कैमरों की मदद से भी सुरक्षा का लिया जायजा।

ताज महोत्सव : रेल प्रदर्शनी में गांधी-नेहरू की पहली रेल यात्रा का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

ताज महोत्सव : रेल प्रदर्शनी में गांधी-नेहरू की पहली रेल यात्रा का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र आगरा शिल्पग्राम में चल रहे ताज महोत्सव में रेलवे विभाग की ओर से रेल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में आगरा मंडल द्वारा भारतीय रेल के 1853 से आज तक के सफर को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी को देखने और रेलवे इतिहास को जानने के लिए ताज महोत्सव देखने आने वाले लोग इस प्रदर्शनी का भी बढ़-चढ़कर अवलोकन कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी को देखकर लोग काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस प्रदर्शनी में रेलवे की प्रगति के इतिहास के साथ-साथ उनके प्राचीन और आधुनिक मॉडलों को पेश किया गया है और चित्र के माध्यम से रेलवे के इतिहास की जानकारी दी गयी है। प्रदर्शनी में डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी द्वारा निर्मित नई तकनीक का ड्यूल कैब वाला 4500 अश्वशक्ति का AC WDP-4 लोको मॉडल, WDG-4 लोको मॉडल, WAP-7 लोको मॉडल, इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे हैं तो डीजल रेल इंजन आधुनिकरण कारखाना पटियाला द्वारा निर्मित लकड़ी का WDM-3D लोको मॉडल, व्हीलसेट मॉडल, लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित तेजस, ...

बोर्ड परीक्षा का उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज का किया औंचक निरीक्षण

बोर्ड परीक्षा का उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज का किया औंचक निरीक्षण बदायूं सहसवान उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सीओ रामकरन थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने सहसवान नगर क्षेत्र में चल रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के मध्य नजर पन्ना लाल इंटर कॉलेज, पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कॉलेज के स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि कॉलेज में परिक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  साथ ही साथ उन्होंने कहा की कक्षाओं में प्रवेश करने से पूर्व परीक्षार्थियों की संघन चेकिंग की जाए तथा उन पर कड़ी नजर रखी जाए परीक्षाओं में अभी तक किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया है।

गौं रक्षा कमान्डो फोर्स के अध्यक्ष टाईगर दो केस से रिहा

गौं रक्षा कमान्डो फोर्स के अध्यक्ष टाईगर दो केस से रिहा राजस्थान गौं रक्षा कमान्डो फोर्स के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह एस एस टाईगर को दो केस से रिहा किया गया उनके ऊपर कुल 14 केस थे उन्होंने हमेशा गायों कि रक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर गौं रक्षा कि है उनके ऊपर असामाजिक तत्वों ने मुकदमा किया था आज उनको सफलता मिली और दो केस से रिहा हो गये रिहा होने पर सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है। समाज एकता के साथ लेकर चलने वाले गौ रक्षा कमान्डो फोर्स के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रमणीया को उनके माता-पिता ने भी आर्शीवाद दिया। दंगा प्रकरणों की जानकारी यह दंगा 19/09/2013 को हुआ था, एवं इस घटना में पुलिस ने 11 मामले दर्ज किये थे, जिसमे से आज के 02 मामलों को मिलाकर 05 मामलों में आरोपी गण दोषमुक्त हो गये है एवं वर्तमान में 06 मामले विचाराधीन है ! खिरकिया 2013 के दो दंगा मामले के आरोपी गण दोषमुक्त 01/ थाना छीपावढ के अपराध क्रमांक 216/2013 अंतर्गत धारा 147, 148, 307, 436, 452  भारतीय दंड संहिता जिसका सत्र प्रकरण क्रमांक 03/2014 के मामले के आरोपी गण :- 01/ भजनलाल विश्नोई  02/ भरत विश्नोई  03/ दुर्गा प्रसा...

डॉ आशीष गौतम मोस्ट ट्रस्टेड बेरिएट्रिक सर्जन के अवार्ड से हुए सम्मानित

डॉ आशीष गौतम मोस्ट ट्रस्टेड बेरिएट्रिक सर्जन के अवार्ड से हुए सम्मानित गाजियाबाद    महानगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ आशीष गौतम को मोस्ट ट्रस्टेड बरिएट्रिक सर्जन व गैस्ट्रो इंटेस्टाइल सर्जन ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है।  नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में विगत 27 फरवरी को आयोजित एशिया हेल्थ केयर सम्मिट में डॉक्टर  आशीष गौतम को सांसद मेनका गांधी ने अवार्ड देकर इस सम्मान से सम्मानित किया।  इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया सहित जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहे। डॉ आशीष गौतम ने यह सम्मान मिलने के बाद सभी लोगों का आभार जताया है।

मनरेगा मजदूरों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को दि श्रद्धांजलि

मनरेगा मजदूरों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को दि श्रद्धांजलि दिल्ली हिंसा से जुड़े गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दने की मांग किया वाराणासी  राजातालाब मनरेगा मजदूर यूनियन व आशा ट्रस्ट से जुड़े मजदूरों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।  मजदूरों ने 2 मिनट का मौन रखा तथा सभी घायल लोगों की सलामती हेतु प्रार्थना किया इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि हमलोग किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करते है,एक सभ्य समाज मे हिंसा के लिए कोई स्थान नही है आज जबकि बेरोजगारी,महगांई तेजी से बढ़ रहा है तो लोगों का ध्यान इन मुद्दों से भटकाने हेतु अपनी राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा करवाना हम मजदूरों को स्वीकार नही है।  उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर काम के लिए यहां वहां भटक रहे है फिर भी उनको काम नही दिया जा रहा है बल्कि उनको दूसरे मुद्दे पर उलझाने का काम किया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के महेंद्र कुमार ने कहा कि मजदूरों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है ।म...

2 मार्च से परीक्षाएं अभी तक केन्द्र निर्धारित नही

2 मार्च से परीक्षाएं अभी तक केन्द्र निर्धारित नही आगरा  डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वद्यालय की परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं लेकिन अभी तक छात्र छात्राओं को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी तक नही है।  इस कारण परीक्षार्थियो को प्रवेश पत्र तक नही मिल सके हैं। इस कारण विस्वविद्यालय से सम्वर्द्ध कालेजों के हजारों छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक डॉ राजीव कुमार से राष्ट्र नमन न्यूज़ के संवाददाता देवेंद्र जादौन ने दूरभाष के जरिये बात की तो उन्होंने बताया कि आज परीक्षा समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में रखी जायेगी... जिसमे कालेजो से प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि लगभग 90 फीसदी कालेजो की लॉगइन आईडी पर प्रवेश पत्र डाल दिये गये हैं बाकी  आज दोपहर तक अपलोड कर दिये जायेंगे।

अवैध शराब की बिक्री रोकने हेतु उपजिलाधिकारी के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय कमेटी गठित 

अवैध शराब की बिक्री रोकने हेतु उपजिलाधिकारी के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय कमेटी गठित बदायूं सहसवान होली के पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में 3 सदस्य कमेटी गठित करते हुए व्यापक छापामारी अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान 1 मार्च से। 10 मार्च तक चलाया जाएगा।  जिलाधिकारी के प्रशांत कुमार ने उपजिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में निर्देश दिए कि सहसवान तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लाल बहादुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम करन तथा आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज के नेतृत्व में तीन सदस्य तहसील स्तरीय कमेटी गठित करते हुए। अवैध शराब के विरुद्ध व्यापक संघन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने कहा कि आबकारी समस्त दुकानों का सघन निरीक्षण का शराब परीक्षण कर मद्रा की शुद्धता की जांच सुनिश्चित की जाए। तथा उनके संज्ञान में आया है| कि अन्य प्रान्तों की शराब तस्करी करके बड़े पैमाने पर लाई जा रही है। तस्करी को आ रही शराब को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग की जाए तथा अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए जो भी संभव प्रया...

जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और धूम्रपान के बहिष्कार जागरूकता रैली का आयोजन स्काउट गाइड ने किया

जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और धूम्रपान के बहिष्कार जागरूकता रैली का आयोजन स्काउट गाइड ने किया वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में मां सरस्वती कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन कुरौना सजोई वाराणसी  में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड के प्रशिक्षुओं ने पूरे समाज में जल संरक्षण वृक्षारोपण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ धूम्रपान का बहिष्कार करने का संदेश दिया।  जिसमें मुख्य रूप से बच्चों ने विद्यालय से चौराहे तक जल ही जीवन है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वृक्ष धरा के भूषण है इत्यादि नारों को लगाते हुए लोगों को जागरूक किए तथा लोगों को साफ सफाई करने की अपील की तथा स्वच्छ जल अपनाना है बीमारियों को दूर भगाना है स्लोगन के माध्यम से भारत सरकार और भारत स्काउट गाइड द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत सुंदर भारत पर लोगों को स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया।  इस रैली को राघवेंद्र एवं अभय राज सरोज ने हरी झंडी देकर विद्यालय से रवाना किया तथा रैली का संचालन प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने किया इस मौके पर लक्ष्मी सर, धर्मराज सर, खुशबू मौर्य...

CAA के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी के जिला संभल में पुलिस का हाईअलर्ट 

यूपी के जिला संभल में पुलिस का हाईअलर्ट   संभल में भी जारी है CAA खिलाफ धरना पहले हो चुकी है CAA के विरोध में हिंसा संभल यूपी के जिला संभल में पुलिस का हाई अलर्ट मुरादाबाद आईजी ने डाला संभल में डेरा दिल्ली में CAA  के विरोध प्रदर्शन के बाद यूपी के जिला संभल में पुलिस ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिया अलर्ट जारी किया क्या है शहर के हर चौराहे पर पुलिस के जवानों की तैनाती है और एसपी यमुना प्रसाद भी शहर में पुलिस बल के साथ भी फ्लैग मार्च कर नजर बनाए हुए है मुरादाबाद आईजी रमित शर्मा भी संभल में डेरा जमा चुके है।   आप को बता दें की बीते दिनों पहले यूपी के जिला संभल  में CAA के विरोध में हिंसा हो चुकी है जिसमे 2 लोगों की मौत भी हुई थी। इसको देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है और किसी अप्रिय घटना को रोकने शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्पर हैं।

टूटी फूटी सड़क बन रही है दुर्घटना का कारण रोज होते है लोग घायल

टूटी फूटी सड़क बन रही है दुर्घटना का कारण रोज होते है लोग घायल वाराणासी वाराणसी रोहनिया अंतर्गत भुलानपुर पी.एस.सी चौराहे से सट्टे हरपालपुर और चुरावनपुर ग्राम के बीच सड़क जो लोहता बाजार को जाने वाला मुख्यमार्ग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जिस पर सालों तक बारिश का पानी और सीवर के गंदे पानी के कारण जलभराव की स्थिति के कारण स्थानीय महिलाओं और पुरुषों में आक्रोश व्याप्त है महिलाओं का कहना है कि सीवर पाइपलाइन न होने के कारण घरों का गंदा पानी भी सड़क पर बहता है और कहीं-कहीं तो सड़क के किनारे  ईट पत्थर रखकर अवैध अतिक्रमण किया गया है।  जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती जबकि इसकी शिकायत कई बार सरकारी अम्लों से की जा चुकी है लेकिन इसकी सुध लेने अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया। वहीं जब इस सड़क की जानकारी के संबंध में ग्राम प्रधान से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि वर्तमान सड़क को बनवाने के लिए कार्य योजना में इस कार्य को दिया गया है जैसे ही बजट आ जाएगा इस सड़क को बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे हॉस्पिटल आगरा कैंट में किया गया

स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे हॉस्पिटल आगरा कैंट में किया गया आगरा संकल्प के प्राण रक्षा अभियान के अंतर्गत भारतीय रेल के सौजन्य से संकल्प सेवा संस्था और नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस एसोसिएशन द्वारा 27 फरवरी, 2020,गुरुवार को एक स्वेक्षिक रक्तदान शिविर रेलवे हॉस्पिटल, आगरा कैंट में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, आगरा एवं रविन्द्र प्रसाद,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुदित चंद्रा,  A.D.R.M.एवं राकेश पाठक, अध्यक्ष N.C.R.M.U. द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार श्रीवास्तव ने रक्तदान के महत्व को बताया कि रक्त एकमात्र वस्तु है जो सिर्फ मानव शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है जिसका विकल्प आज तक कोई विज्ञान नहीं कर पाया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने संकल्प रक्तदान की महानगर कार्यकारिणी की भी घोषणा भी की-  शैलेन्द्र वशिष्ठ-संयोजक, धर्मवीर कौशिक-अध्यक्ष, योगेश मुदगल, कपिल देव कुशवाह, बृजेश गिरी, मुकेश कुमार उपाध्यक्ष, अमर राजावत-महामंत्री, राजकुमार नरवाल, अमन कुलश्रेष्ठ, हुकुम सिंह, गौरव जैन-मंत्री एवं दिनेश कुमार 'संत' को संगठ...

परीक्षा केंद्र पर नकल नहीं होने पर छात्रों ने किया हंगामा केंद्र व्यवस्थापक के साथ अभद्रता

परीक्षा केंद्र पर नकल नहीं होने पर छात्रों ने किया हंगामा केंद्र व्यवस्थापक के साथ अभद्रता आगरा आगरा के एक परीक्षा केंद्र पर नकल न होने पर पंडित सोमपाल इंटर कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा एवम तोड़फोड़। केंद्र व्यवस्थापक ने ऑफिस में बंद करके बचाई अपनी जान  आज शाम की पाली में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी की थी परीक्षा। छात्रों ने शिक्षकों के वाहनों को भी  बनाया निशाना। नकल ना होने पर छात्रों ने की तोड़फोड़ और एवम् अभद्रता पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद  केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को दी तहरीर पुलिस जुटी जांच में पंडित सोनपाल इंटर कॉलेज ताल सेमरी थाना ताजगंज का मामला।

तीन दिन के लिये बढ़ाया गया ताज महोत्सव

तीन दिन के लिये बढ़ाया गया ताज महोत्सव आगरा ताजमहोत्सव का था आज समापन पर 28, 29, 01 मार्च तक बढ़ाया गया ताजमहोत्सव 50 रुपये की टिकिट 20 रुपये की प्रशासन ने की बढ़ाये गए तीन दिनों में नही होगा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम 18 से 27 फरवरी का था शिल्पग्राम में ताजमहोत्सव का आयोजन।  सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से फीकी पड़ी थी ताज महोत्सव की चमक दुकान लगाने वाले हुए खुश। सूत्रों के अनुसार दूर दूर से आये शिल्पकारों की आमदनी कम होना रहा महोत्सव बढ़ाने की मुख्य वजह !!

आप को लगा बड़ा झटका केजरीवाल के वाराणसी चुनाव के सूत्रधार रहे हैं संजीव कुमार सिंह कांग्रेस में शामिल

आप को लगा बड़ा झटका केजरीवाल के वाराणसी चुनाव के सूत्रधार रहे हैं संजीव कुमार सिंह कांग्रेस में शामिल  लखनऊ जौनपुर, गाज़ीपुर, वाराणसी, भदोही, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर के सैकड़ों आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पर्वेक्षक और पूर्वांचल के संयोजक रहे संजीव कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया कि संजीव कुमार सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति शुरू की। छात्र राजनीति के साथ ही साथ वे समाजसेवा से भी जुड़े रहे। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे संजीव कुमार सिंह पूर्वांचल के कई आंदोलनों की अगुवाई किये हैं।  आम आदमी पार्टी के नेता संजीव कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता परेशान है। अपराध और भ्रष्टाचार अपने ...

अगवरी में हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय समर्पण निधि कार्यक्रम

अगवरी में हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय समर्पण निधि कार्यक्रम अगवरी में भाजपा की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि समर्पण  निधि कार्यक्रम का आयोजन हनुमान जी, चौक में आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में  शंकर सिंह अगवरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवनी से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया उन्होंने कहा कि पंडित जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता भरत सिंह राजपुरोहित ने समर्पण दिवस सप्ताह के बारे में बताया   सभी कार्यकर्ताओं ने यथाशक्ति अपना अंशदान किया इस मौके पर प्रेम सिंह शांति लाल कैलाश सिंह भैरू सिंह गणेशाराम मनोहर सिंह जबर सिंह सोमाराम  करनाराम सुरेश सिंह गुमान सिंह हंसराज गणेश सिंह लाल सिंह , जगाराम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

"बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" अभियान के तहत "पिंक कार्ड" योजना से परिवारों को जोड़ा गया

"बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" अभियान के तहत "पिंक कार्ड" योजना से परिवारों को जोड़ा गया चित्रकूट जिन परिवारों में दो बेटियां ही हैं उन्हें पिंक कार्ड योजना से जोड़ा जा रहा है जिलाधिकारी शेषमणि पांडे के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय विद्यालय के संचालन के संबंध में बैठक संपन्न हुई जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि अपने विद्यालय में जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिन परिवारों में दो बेटियां ही हैं उन्हें पिंक कार्ड योजना से आच्छादित किया गया है उन्हें अपने यहां भी निःशुल्क सुविधाएं प्राप्त कराएं क्योंकि जनपद में कई विद्यालय इस योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में लाभ दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि विद्यालय की जो जमीन चिन्हित की गई है उसके लिए धनराशि की मांग शासन स्तर पर पत्र भेजकर की जाए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी से संपर्क करके एक कक्ष विद्यालय संचालन के लिए और दिलाएं उन्होंने प्रधानाचार्य को यह भी निर्देश दिए कि कक्षा कक्ष का पार्टीशन कराएं उसका प्रस्ताव ल...

 "जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सदन से सड़क तक लडेगें लड़ाई"- रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष

 "जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सदन से सड़क तक लडेगें लड़ाई"- रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष लखनऊ समाजवादी पार्टी की ओर से नियम 56 के तहत विधानमंडल के कार्य स्थगन का प्रस्ताव सौंपा गया है पत्रकारों से बातचीत करते हुये सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार को जातिगत जनगणना कराकर लाभार्थियों को आरक्षण का लाभ देना चाहिए सपा सरकार के समय निकली रिक्तियों को भी नही भर पाई है। यही कारण है की किसान, नौजवान और विद्यार्थी वर्ग भी सरकार के इस रवैये से नाखुश है  बेरोजगारी के सवाल को लेकर आज एक बार फिर सपा भाजपा सरकार पर हमलावर हुई नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार पिछली सपा सरकार के समय निकली रिक्तियों को भी नही भर पाई है। यही कारण है की किसान, नौजवान और विद्यार्थी वर्ग भी सरकार के इस रवैये से नाखुश है। सरकार चाहती है की यदि सदन बाधित होता है तो इसका ठीकरा विपक्ष पर फोङ दिया जाये।मगर हम हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। जिससे सदन में सरकार को बेरोजगारी के आकंड़ो पर जबाब देना पडे़ अभी तक जितने भी इन्वेस्टर्स समिट यूपी में हुये हैं।उससे कितना निवेश और कितने ...

दो पक्षों में आवासीय भूमि को लेकर चले लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई आरोपी गिरफ्तार

दो पक्षों में आवासीय भूमि को लेकर चले लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई आरोपी गिरफ्तार बदायूँ   थाना बिनावर ग्राम चंदन नगर खरेर में प्रातःकाल दो पक्षों में आवासीय भूमि को लेकर लड़ाई झगड़ा तथा लाठी-डंडों से मारपीट हुई। थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर चार व्यक्तियों आदिल पुत्र मुन्ने तथा मोहम्मद इशाक पुत्र रईस अहमद एवं कुर्बान पुत्र अफजाल तथा जवाब पुत्र नत्थू निवासी गण खरेरा थाना बिनावर जिला बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्तियों नवाब पुत्र नत्थू एवं मुशीर पुत्र रईस खान को चोट लगने के कारण उपचार हेतु जनपद बरेली भेजा गया। इस संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से एनसीआर नंबर  19/20 तथा 20/ 20 धारा 323 504 506 आईपीसी पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है।

अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने निशान्त सक्सेना

अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने निशान्त सक्सेनाअखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने निशान्त सक्सेना बदायूं राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने निशान्त सक्सेना। अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसहमति से निशान्त सक्सेना जी को युवा प्रकोष्ठ का उत्तर प्रदेश हेतु प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव जी ने इसकी घोषणा की। आपको बताते चलें निशान्त सक्सेना ज़िला बदायूँ के सहसवान के निवासी है। समाज सेवा के प्रति उनका योगदान जगज़ाहिर है। उनके पास युवाओं की एक मजबूत टीम है जो हर समाज के कार्यों में सक्रिय रहती है। वर्तमान में निशान्त सक्सेना जी भारतीय जनता युवा मोर्चा के सहसवान नगर के अध्यक्ष भी हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद निशान्त सक्सेना जी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करूँगा। हर अच्छे बुरे समय में साथ खड़ा रहूँगा।

शाम होते ही ढाबे व रेस्टोरेंट शराबियों के लिए बन जाते हैं मयखाने

शाम होते ही ढाबे व रेस्टोरेंट शराबियों के लिए बन जाते हैं मयखाने अधिक कमाई के चक्कर में अवैध शराब पीने और पिलाने का अड्डा बने हैं ढ़ाबे सड़क किनारे ही छलकते है जाम  बदायूँ  सहसवान शाम ढ़लते ही इलाके के कुछ ढाबे व रेस्टोरेंट शराब बीयर की दुकानों में हो जाते हैं तब्दील जी हां बात कर रहे हैं। बदायूँ जनपद के सहसवान तहसील के ढाबो की जहां शाम होते ही शराबियों का जामबाड़ा लगने लगता है । शाम होते ही  अवैध रूप से पिला रहे हैं शराब  ढाबे व रेस्टोरेंट आपको एक बात और बताते चलें कि शाम होते ही मयखाने मे तब्दील होने वाले ढाबे लाख कोशिश के बावजूद भी पुलिस नहीं लगा पा रही ऐसे ढाबे वालों व शराबियों पर लगाम। ऐसा नहीं है कि प्रशासन कि नज़र नहीं पड़ाती सब कुछ जानते हुए भी मौन बने रहते है अधिकारी।   अकबराबाद चौराहे का हाल तो ऐसा है कि शाम ढलते ही महिलाओं का निकलना दुश्वार हो जाता है। यहां आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं कुछ ढाबे और दुकान ऐसे भी है जिसमें खुलेआम शराब बैठकर पिलाने की सुविधा दे रहें हैं। आपको बताते चलें जहां शराब अवैध रूप से बिक रही है स्टेट बैंक रोड , नयागंज , म...

गाइड नितिन ने खोला राज ताज घूमने के दौरान भाबुक हए थे ट्रंप

गाइड नितिन ने खोला राज ताज घूमने के दौरान भाबुक हए थे ट्रंप आगरा दो दिवसीय दौरे पर भारत आये अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल को देखकर ट्रंप दंपति न केवल बेहद खुश नजर आए बल्कि उन्होंने इसके इतिहास के बारे में भी गाइड से जानकारी ली।  मीडिया में पल पल की खबर दिखाने के बावजूद कई लोगों को यह उत्सुकता थी कि ताजमहल परिसर में घूमने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी ने गाइड से क्या पूछा या फिर गाइड ने ताजमहल के इतिहास के बारे में क्या समझाया। इस उत्सुकता को गाइड नितिन सिंह ने पूरा किया। बताते चलें कि ताज विजिट के दौरान ट्रंप दंपति के साथ मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म विभाग से नितिन सिंह गाइड के रूप में उनके साथ चल रहे थे। ताजमहल परिसर में जगह-जगह विभिन्न मुद्राओं में फ़ोटो खिंचाने के बाद जब डोनाल्ड ट्रम्प शाहजहां और मुमताज की कब्र पर पहुंचे तो इस दौरान गाइड नितिन से मोहब्बत की कहानी सुन दोनों भावुक हो गए थे। गाइड नितिन सिंह ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने मोहब्बत की निशानी में बने ताज महल की संक्षिप्त इतिहास की जानकारी ...

मिलावटखोरों और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालो के खिलाफ चला अभियान डीएम ने की कार्यवाही

मिलावटखोरों और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालो के खिलाफ चला अभियान डीएम ने की कार्यवाही चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अभिभिहित अधिकारी डॉक्टर सीआर प्रजापति को निर्देश दिए खाद्य सुरक्षा की जो वाद पत्र अवलिया निस्तारण के लिए लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए और पत्र भी भेजा जाए दूध के जो नमूने भरे गए हैं उसमें जो कमी पाई गई है उन पर कड़ी कार्यवाही करें तथा इसके मॉनिटरिंग और बढ़ाई जाए तथा जो पुरानी बाजार में फूड प्वाइजन का प्रकरण हुआ था उसकी जांच रिपोर्ट में क्या आया मुझे भी अवगत कराएं। औषधि प्रशासन पर कार्यवाही बढ़ाई जाए उन्होंने कहा कि नकली दवाओं पर जो कार्यवाही की गई वह ठीक नहीं है मुख्यचिकित्सा अधिकारी से कहा कि आप मानिटरिंग करते हुए इसमें कठोरतम कार्यवाही कराई जाए।  उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक खाद्य वस्तुओं का नमूने भरे जाएं और कार्यवाही हो उन्होंने कहा कि अपराध के अनुरूप कार्यवाही सही ढंग से नहीं की जा रही इसका विशेष ध्यान दिया जाए और अधिक से ...

हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित श्रीवास्तव ने अपने विवाह पर पेश की अद्भुत मिसाल

हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित श्रीवास्तव ने अपने विवाह पर पेश की अद्भुत मिसाल दुल्हे ने अपने विवाह में वधू पक्ष को भेंट किए तुलसी नीम एवम् फूलों के पौधे पर्यावरण जागरूकता को बनाया विवाह का हिस्सा लखनऊ राजधानी में शहर का नाम विदेशोंं तक मेंं फैलाने वाले हैंडबॉल खिलाड़ी अंकित श्रीवास्तव मंगलवार को परिणय सूत्र में बंध गए। धूमधाम के साथ होने वाले वैवाहिक समारोह में उस समय सबने वाहवाही कर दी जब वर पक्ष के लोगोंं ने पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से वधु पक्ष को तुलसी नीम एवं अन्य वातावरण शुध्द करने वाले पौधे भेंट किये। अंकित के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली शालिनी श्रीवास्तव भी ससुराल पक्ष की इस मुहिम को जानकर बेहद खुश है।  बताते चलें कि अंकित श्रीवास्तव हैंडबॉल गेम के 2017 में जॉर्डन में हुए जूनियर एशियन चैंपियनशिप में खेल चुके है। इसी के साथ ही 2018 में उज़्बेकिस्तान में हुए इंडिपेंडेंस कप में दूसरे नम्बर पर सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके है। अंकित श्रीवास्तव मौजूदा समय मे सीमा सुरक्षा बल के चौथी बटालियन में मोहनलालगंज में तैनात हैं। सीनियर नेशनल जो अभी हाल ही में कानपुर...

अलीगढ़ में बवाल की सूचना मिलते ही संभल की पुलिस हुई सतर्क अतिसंवेदनशील इलाको की सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई

अलीगढ़ में बवाल की सूचना मिलते ही संभल की पुलिस हुई सतर्क अतिसंवेदनशील इलाको की सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई सम्भल यूपी के अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद संभल में पुलिस ने चौकसी बड़ाई और पुलिस ने अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ मार्च निकाला आपको बता दें की 19 और 20 दिसंबर को संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर आगजनी और हिंसा हुई थी उसी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एसपी में मय फोर्स के साथ मार्च निकाला ।  रविवार को यूपी के अलीगढ़ में बवाल की सूचना मिलते ही संभल में भी पुलिस सतर्क हो गयी और सभी अतिसंवेदनशील जगाहों पर एसपी ने मय फोर्स के साथ मार्च निकाला और चिन्हित जगाहों पर भारी पुलिसबल भी लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की विपरीत स्थिति पैदा ना हो बतादें की पिछले करीब 27 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर  संभल के पक्का बाग़ में भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठीं हैं।  वहीं संभल में बीते 19 और 20 दिसंबर को जमकर हिंसा हुई थी उसी को देखते हुए संभल पुलिस इस बार मुस्तेद है और जगह-जगह मार्च कर रही है।

यशोदा कुशवाहा जिलाध्यक्ष मनोनीत झांसी

यशोदा कुशवाहा जिलाध्यक्ष मनोनीत झांसी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान सूचना केंद्र एवं राज्य कार्यक्रम के अंतर्गत  माननीय प्रदेश मंत्री ( रेखा तिवारी) की संस्तुति एवं श्रीमान प्रदेश अध्यक्ष जी से प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान में झांसी के जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ग्रामीण स्तर पर श्रीमती यशोदा कुशवाहा निवास जिला झांसी उत्तर प्रदेश को मनोनीत किया गया। यशोदा कुशवाहा के मनोनीत किए जाने पर झांसी की महिलाओं मे हर्ष का महौल हैंं।

अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए विवेक सिंह जादौन झांसी

अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए विवेक सिंह जादौन झांसी अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक मे यूथ विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्रांशी रायजादा ने जयपुर के हमारा समाचार दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक विवेक सिंह जादौन को यूथ विंग मे राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत करने का प्रस्ताव किया जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.विकास शर्मा एंव राष्ट्रीय संगठन सचिव मकबूल हुसैन सिददीकी व राजस्थान प्रभारी मनोज शर्मा ने अपनी सहमति जताई। इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ चित्रांशी रायजादा ने विवेक सिंह जादौन को राष्ट्रीय सचिव एंव राजस्थान राज्य प्रभारी यूथ के पद पर मनोनयन धोषणा की। श्री विवेक सिंह जादौन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ राजस्थान के पद पर सक्रियता के साथ अपना दायित्व निभा चुके है।इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक साधुसाहेब ने उनके उजजवल भविष्य की कामना की।  वही संगठन की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना चतुर्वेदी, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ओंकार पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव शुभम गौतम, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव रंजन द ईया इत्यादि ने उनको शुभकामनाएं दी।

सम्भल में भारतीय किसान यूनियन का धरना आंदोलन 119वे दिन भी जारी

किसानो यूनियन का धरना आंदोलन 119वे दिन भी जारी सम्भल भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का धरना आंदोलन 119वे दिन भी जारी रखते हुए कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर समीक्षा बैठक की जिसमें तय किया गया तीन सूत्रीय मांगों में केवल एक मांग धनारी रेल स्टॉपेज का ठोस आश्वासन मिला जो कि रेल प्रशासन ने लंबा समय देकर जनता के साथ धोखा किया गया है।  इस बाबत रेल मंत्री ब रेल प्रशासन को  गहनता से विचार करना चाहिए अब किसान 2 सूत्री मांगों पर विशेष बल देंगे जिसमें महावानदी को पुनर्जीवित कराने व यारा वीरा फ़र्टिलाइज़र बबराला द्वारा जमीन में गंदा पानी डाले जाने से गुन्नौर क्षेत्र की जनता प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है जिससे कैंसर व नेत्र विकार की बीमारियां फैल रही है आबारा गोवंश से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है दिन भर मेहनत करने वाला किसान रात को अपनी नींद की कुर्बानी देकर रखवाली करने को मजबूर है।  इस  देश को चौकीदार देने वाली जनता खुद चौकीदारी कर रही है दोनों मांगों को लेकर धरना स्थल से गांव गांव किसानों को जागृत किया जाएगा और जिलाधिकारी के समक्ष दोनों मांगों को उठाया जाएगा इस मौके पर रा...

प्रधान वैज्ञानिक डा. सुधाकर पाण्डेय को उद्यान के क्षेत्र में विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

प्रधान वैज्ञानिक डा. सुधाकर पाण्डेय को उद्यान के क्षेत्र में विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया वाराणसी भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. सुधाकर पाण्डेय को कद्दूवर्गीय सब्जियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए  उत्तर प्रदेश कृषि विज्ञान अकादमी, लखनऊ द्वारा विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार - उद्यान के क्षेत्र में दिया गया है।  डा. पाण्डेय ने सब्जियों की कुल 18 मुक्त/संकर प्रजातियाॅ विकसीत की है, जिसमें से सफेद कद्दू की काशी धवल, काशी उज्जवल व काशी सुरभि, कद्दू की काशी हरित, खरबूज काशी मधू मुख्य हैै। इसके अलावा डाॅ पाण्डेय ने खीरा की चूर्णिय आस्तिा रोग के जीन एवं बीज रहित पालीहाउस में उगाने वाले खीरे की जीन के कार्यों के बारे में भी खोज की है। कददू की ऐसी प्रजाति विकसीत की है जिसमें कैरोटीन की मात्रा अधिक पायी जाती है। सफेद कददू में ऐसी लाइनों का विकास किया है जिसमें सफेद रंग का चूर्ण नहीं होता है जिससे इसे इस क्षेत्र में खाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा डा. पाण्डेय पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के कददूवर्गीय टास्कफोर्स...

रोहनिया में खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगो मेंं आक्रोश

खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगो मेंं आक्रोश वाराणासी / रोहनिया पंचकोशी मार्ग काशीपुर चौराहे से सट्टे जगरदेवपुर गांव को जाने वाले मुख्य सड़क के मरमम्त के लिए लोग विगत काफी दिनों से जल जमाव से जूझ रहे हैं। गांव के मुख्य रास्ते में चार से पांच महीनों तक जलजमाव रहता है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल रहता है।  यहां के लोग दिन के उजाले में ही सभी काम निपटा कर शाम ढ़लने से पहले ही अपने घर पहुंच जाते है। कई जगह पर तो सड़कों की स्थिति ऐसी है कि यह एहसास दिलाता है कि यहां कभी पक्की सड़क थी। सड़क निर्माण की दिशा में छेत्रीय विधायक,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी के बाउजूद भी अभी तक किसी प्रकार को कोई कार्यवाही नही हुई है। काशीपुर चौराहे के दक्षिणी छोर पर स्थित ग्रामीण काशीपुर के लोग जलजमाव से जूझते रहे है।  जल जमाव इसलिए क्योंकि यहां नालों की कमी है तथा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव के लोग बताते है कि जल निकासी के लिए आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। मुख्य सड़क जलजमाव से लोग जूझ रहे है। नई सरकार के गठन के बाद लोगों में एक उम्मीद...

शुक्ला ट्रांसपोर्ट की आढ में चल रहा था देशी शराब में मिलावट का अवैध कारोबार

शुक्ला ट्रांसपोर्ट की आढ में चल रहा था देशी शराब में मिलावट का अवैध कारोबार देशी शराब में मिलावट करते हुए चार गिरफ्तार लखनऊ थाना विकासनगर क्षेत्र में चल रहा था देशी शराब का मिलावटी का अवैध कारोबार। पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार कर मिलावट की हुई देशी शराब की कई पेटियों को जब्त किया। शुक्ला ट्रांसपोर्ट के बगल में ही देशी शराब ठेका जिसका रास्ता ट्रांसपोर्ट के अंदर से होते हुए देशी शराब ठेके के अंदर जाता है। कुर्सी रोड़ स्थित बटाहा गांव में देशी शराब ठेके में चल रहा था अवैध कारोबार  डीसीपी उत्तरी सर्वेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद पांडेय उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सोनकर द्वारा मय फोर्स के साथ छापा मार कर अवैध कारोबार करने वालो को गिरफ्तार कर मिलावटी शराब बरामद कर आगे की कार्यवाही में जुटी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को सफलता।

नशा देकर युवती के साथ किया गैंगरेप पुलिस ने 6 दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

नशा देकर युवती के साथ किया गैंगरेप पुलिस ने 6 दिन बाद दर्ज किया मुकदमा  लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है  जहांं एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ नशा देकर गैंगरेप किया गया है युवती का आरोप है कि उसको उसके दोस्त गुरबाज ने पहले तो अपने रूम पर बुलाया उसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर बारी बारी से दुष्कर्म करके घटना को अंजाम दिया वहीं युवती का यह भी आरोप है कि उसके साथ 50000 रुपये स्कूटी भी थी उसको भी उन्होंने लूट लिया है यह घटना बीते 16 फरवरी की है जब युवती को उसके दोस्त गुरबाज ने उसको एमिटी यूनिवर्सिटी के पास बुलाया था युवती उसके कहने पर पहुंची जब उसने इन सारी चीजों का विरोध किया तो उसको नशीला पदार्थ देकर जबरन उसके साथ अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और बाद में बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गए किसी तरीके से पीड़िता कमरे से निकली और अपने घर अलीगंज पहुंची  और जाकर अपनी मां को आपबीती बताई पीड़िता का कहना है कि यह घटना उसके साथ बीते 16 फरवरी को हुई थी  उस समय इस मामले की पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने इसको ल...

देश की राजधानी में CAA और NRC विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक पुलिस बेबस दिखी

देश की राजधानी में CAA और NRC विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक पुलिस बेबस दिखी उत्तर पूर्व द‍िल्‍ली के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, एक कांस्टेबल की मौत द‍िल्‍ली नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन में सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन जारी है। जाफराबाद रोड, भजनपुरा और मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो घरों में आग लगा दी और एक पेट्रोल पंप को फूंक डाला। हिंसा के चलते एक पुलिसकर्मी रतन लाल की मौत हो गई है, जबकि डीसीपी समेत कई अन्य घायल हैं। हिंसक प्रदर्शनों के चलते पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लागू कर दी है। उत्‍तर पूर्व द‍िल्‍ली के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  सोमवार को दोपहर में वजीराबाद रोड पर अचानक प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने कई गाड़ियों में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। जाफराबाद रोड पर सड़क पर उतरकर उपद्रवियों ने फायरिंग कीं और सरेआम पिस्टल लहराई। इस दौरान पुलिस पूरी तरह बेबस दिखी।  हिंसक प्रदर्शन में गोकलपुरी म...

बोर्ड परीक्षा केंद्रो का उपजिलाधिकारी बदायूं ने किया औंचक निरीक्षण 

बोर्ड परीक्षा केंद्रो का उपजिलाधिकारी ने किया औंचक निरीक्षण बदायूं / सहसवान उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने सहसवान नगर क्षेत्र में चल रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के मध्य नजर पन्ना लाल इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज मुहीउद्दीनपुर तथा प्रमोद इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तीनों विद्यालयों के स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय में परिक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की कक्षाओं में प्रवेश करने से पूर्व परीक्षार्थियों की संघन चेकिंग की जाए तथा उन पर कड़ी नजर रखी जाए परीक्षाओं में अभी तक किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया है।

सहसवान में महिला की पिटाई करने पर पति व पुत्र गिरफ्तार जमानत के बाद हुए रिहा

महिला की पिटाई करने पर पति व पुत्र गिरफ्तार बदायूं / सहसवान   नगर के मौहल्ला अकबराबाद में पति एवं पुत्र द्धारा पत्नी को पागल बता कर की जा रही पिटाई में महिला द्वारा थाना पुलिस को किए गए फोन के उपरांत पहुंची थाना पुलिस ने पति एवं पुत्र को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय भेजा है। जहां उसे बीस-बीस हजार रूपये के मुचलके के उपरांत जमानत दे दी गई। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी माया देवी पत्नी नन्हे राम को सुबह 9 बजे के लगभग उसका पति नन्हे राम पुत्र रामस्वरूप 40 वर्ष पुत्र रोहित कुमार पुत्र नन्हे राम 20 वर्ष माया देवी को पागल कह कर मारपीट व गाली गलौच कर रहे थे। इसी बीच माया देवी ने मौका पाकर थाना पुलिस को फोन कर दिया फोन सुनते ही आनन-फानन में पुलिस बल माया देवी के घर पहुंच गया और उसकी पिटाई कर रहे पति नन्हे राम व पुत्र रोहित कुमार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय भेज दिया उप जिला मजिस्ट्रेट ने मुचलके भरने के उपरांत जमानत पर रिहा कर दिया।

'मयूर नृत्य’ के साथ आगरा एयरपोर्ट पर ट्रंप परिवार का हुआ स्वागत

'मयूर नृत्य’ के साथ आगरा एयरपोर्ट पर ट्रंप परिवार का हुआ स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ ताजमहल का देखने आगरा पहुँचे पत्नी, बेटी, दामाद ने देखा ताज आगरा  मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुँचे। आगरा एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया का जोरदार स्वागत किया।  आगरा एयरपोर्ट पर ही डोनाल्ड ट्रंप को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। ट्रंप व उनके परिवार के स्वागत में सैकड़ों कलाकारो ने ‘मयूर नृत्य’ की प्रस्तुति दी। विभिन्न संस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति देख ट्रंप और उनकी पत्नी उत्साहित दिखी और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार सीधे ताज का दीदार करने के लिए ताजमहल पहुँचे। ताजमहल में प्रवेश करने के साथ ही जब उन्होंने दूर से ही ताज की अद्भुत इमारत को देखकर मंत्...

संदिग्ध व्यक्तियों / वाहन की चेकिंग अभियान में छुरी के सहित एक गिरफ्तार

संदिग्ध व्यक्तियों / वाहन की चेकिंग अभियान में छुरी के सहित एक गिरफ्तार बदायूँ / सहसवान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में चलाए जा रहें संदिग्ध व्यक्तियों / वाहन की चेकिंग अभियान में थाना सहसवान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सोहेल पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला सहवाजपुर थाना सहसवान जिला बदायूं को एक छुरी के सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी टीम  एसआई श्री वीर सिंह ,कॉन्स्टेबल प्रभात चौधरी रहे।

पास्को एक्ट में वांछित चल रहे  अपराधी को बिनावर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पास्को एक्ट में वांछित चल रहे  अपराधी को बिनावर पुलिस ने किया गिरफ्तार बदायूं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 30/ 20 धारा 377 511 आईपीसी तथा 7/ 8 पास्को एक्ट तथा 3(2)5 अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अभियुक्त मोहित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम किशोर पुर थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार सुधा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा हैं।

महिला सशक्तिकरण और मीडिया विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन

महिला सशक्तिकरण और मीडिया विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जंन संचार एंव पत्रकारिता संस्थान एंव राष्ट्रीय महिला आयोग के महिला सशक्तिकरण और मीडिया विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके उदघाटन के मुख्य अतिथि और आल इंडिया रेडियो के भोपाल केंद्र के पूर्व निदेशक डा. महावीर सिंह ने बताया कि देश में महिला सशक्तिकरण के लिए अभी बहुत से ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत हैं। उन्होने कहा कि हर एक आदमी कई  व्यक्तित्व लेकर जाती हैं। डा. सिहं ने चिंता भरे  लहजे में कहा कि आज विभिन्न दबावों के कारण सच्चाई की रिपोर्टिंग नहीं हो रही हैं इससे समाज को उभरना होगा। उन्होंने कहा की यदि महिलाओं को पुरुषों का भी साथ मिल जाए तो सही मायने में उनको सशक्त किया जा सकता हैं। गांधी सभागार के भूतल पर स्थित सभागार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जेवी वैशम्पायन ने उम्मीद जताई कि यह संगोष्ठी विद्यार्थियों को वैचारिक रूप से उदेलित करेगी। उन्होंने पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए इसके महत्व को रेखाकिंत ...

बिनावर को मिली सफलता मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

बिनावर को मिली सफलता मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे अभियुक्तो को किया गिरफ्तार बदायूं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा मालगांव फाटक से अमित पुत्र भगवान दास तथा गुड्डू पुत्र मजनू निवासी गण देवचरा थाना भमोरा जिला बरेली को 8 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्ट सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के पास से मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयोग की जा रही मोटरसाइकिल नंबर यूपी 25 सीएस 5678 भी बरामद की गई इस संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या 36/20 धारा 8/ 15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है।

कछला भागीरथी गंगा घाट के निकट मौत का कुआँ बना पानी से भरा गड्डा हो चुकी है 16 मौते, 10 लोगो डूबने से संत समाज ने बचाया 

कछला भागीरथी गंगा घाट के निकट मौत का कुआँ बना पानी से भरा गड्डा हो चुकी है 16 मौते, 10 लोगो डूबने से संत समाज ने बचाया युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने साधू सन्यासियों से की बैठक बदायूँ  युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कछला भागीरथी गंगा घाट के रहने वाले दर्जनों साधू सन्तों के साथ कई समस्याओं को लेकर एक बैठक की। बैठक करते हुऐ ध्रुव देव गुप्ता को स्थानीय गंगा घाट श्री गंगा धाम आश्रम के प्रमुख महंत श्री श्याम सुंदर गिरी जी एवं श्री दास सुखराम ने एक गम्भीर समस्या से अवगत कराया की गंगा की गंगा धाम आश्रम के सामने तीन माह पूर्व गंगा के कटान के समय एक गढ्ढा हो गया था जो वर्तमान में बहती गंगा से काफी दूरी पर है इस गढ्ढे की गहराई लगभग 60 फिट है।  जब कभी गंगा स्नान को भक्त आते तो कभी कभी यह इस गड्ढे में भरे पानी मे नहाने को उतर जाते है लगातार इस गड्ढे में भरे पानी 15 लोगो को डूबने से साधू सन्यासियों ने बचाया है लेकिन 6 लोगो की इस गड्ढे में डूब कर मौत हो गयी है शासन प्रशासन को पूर्ण से अवगत है था लेकिन कई मौते होने के बाबजूद भी कोई ध्यान नही दिया गया त...

देसी अवैध 12 बोर बंदूक व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार 

देसी अवैध 12 बोर बंदूक व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार बदायूँ / सहसवान एसएसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री वीर सिंह द्वारा अभियुक्त राजेश पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम लदपुरा  थाना सहसवान जनपद बदायूं को एक देसी नाजायज बंदूक 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 72/ 20 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया   गिरफ्तारी करने वाली टीम उपनिरीक्षक श्री वीर सिंह कांस्टेबल हिमांशु  कांस्टेबल प्रांशु