अवैध शराब की बिक्री रोकने हेतु उपजिलाधिकारी के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय कमेटी गठित
बदायूं
सहसवान होली के पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में 3 सदस्य कमेटी गठित करते हुए व्यापक छापामारी अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान 1 मार्च से। 10 मार्च तक चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी के प्रशांत कुमार ने उपजिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में निर्देश दिए कि सहसवान तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लाल बहादुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम करन तथा आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज के नेतृत्व में तीन सदस्य तहसील स्तरीय कमेटी गठित करते हुए। अवैध शराब के विरुद्ध व्यापक संघन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने कहा कि आबकारी समस्त दुकानों का सघन निरीक्षण का शराब परीक्षण कर मद्रा की शुद्धता की जांच सुनिश्चित की जाए। तथा उनके संज्ञान में आया है| कि अन्य प्रान्तों की शराब तस्करी करके बड़े पैमाने पर लाई जा रही है। तस्करी को आ रही शराब को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग की जाए तथा अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए जो भी संभव प्रयास हो हर संभव प्रयास किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तरीय कमेटी होटल, ढाबा का भी निरीक्षण करें तथा अन्य संभावित ऐसे प्रतिष्ठानों को भी चेक किया जाए जहां उन्हें शराब की बिक्री के बारे में जानकारी मिले तथा ग्रामों में जाकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों से बैंठक करते हुए उन्हें अवैध शराब के दुष्प्रभावों को बताए और बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें।
जिलाधिकारी ने कहा की अवैध शराब की बिक्री सहसवान तहसील क्षेत्र में किसी भी कीमत पर न होने पाए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल तथा नदियों के किनारे कुछ लोग अनधिकृत रूप से शराब तैयार कर बिक्री करते हैं। ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए ताबड़तोड़ छापामारी की जाए।