दो पक्षों में आवासीय भूमि को लेकर चले लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई आरोपी गिरफ्तार
बदायूँ
थाना बिनावर ग्राम चंदन नगर खरेर में प्रातःकाल दो पक्षों में आवासीय भूमि को लेकर लड़ाई झगड़ा तथा लाठी-डंडों से मारपीट हुई।
थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर चार व्यक्तियों आदिल पुत्र मुन्ने तथा मोहम्मद इशाक पुत्र रईस अहमद एवं कुर्बान पुत्र अफजाल तथा जवाब पुत्र नत्थू निवासी गण खरेरा थाना बिनावर जिला बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्तियों नवाब पुत्र नत्थू एवं मुशीर पुत्र रईस खान को चोट लगने के कारण उपचार हेतु जनपद बरेली भेजा गया।
इस संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से एनसीआर नंबर 19/20 तथा 20/ 20 धारा 323 504 506 आईपीसी पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है।