जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और धूम्रपान के बहिष्कार जागरूकता रैली का आयोजन स्काउट गाइड ने किया
जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और धूम्रपान के बहिष्कार जागरूकता रैली का आयोजन स्काउट गाइड ने किया
वाराणसी
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में मां सरस्वती कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन कुरौना सजोई वाराणसी में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड के प्रशिक्षुओं ने पूरे समाज में जल संरक्षण वृक्षारोपण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ धूम्रपान का बहिष्कार करने का संदेश दिया।
जिसमें मुख्य रूप से बच्चों ने विद्यालय से चौराहे तक जल ही जीवन है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वृक्ष धरा के भूषण है इत्यादि नारों को लगाते हुए लोगों को जागरूक किए तथा लोगों को साफ सफाई करने की अपील की तथा स्वच्छ जल अपनाना है बीमारियों को दूर भगाना है स्लोगन के माध्यम से भारत सरकार और भारत स्काउट गाइड द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत सुंदर भारत पर लोगों को स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया।
इस रैली को राघवेंद्र एवं अभय राज सरोज ने हरी झंडी देकर विद्यालय से रवाना किया तथा रैली का संचालन प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने किया इस मौके पर लक्ष्मी सर, धर्मराज सर, खुशबू मौर्य, देवव्रत पांडे, प्रियंका, प्रीति, नैंसी, सुशील, अस्मिता सिंह, प्रिया, प्रियंका, अनीता, हरिओम, सुमित राकेश समस्त विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहेंं।