कछला भागीरथी गंगा घाट के निकट मौत का कुआँ बना पानी से भरा गड्डा हो चुकी है 16 मौते, 10 लोगो डूबने से संत समाज ने बचाया
कछला भागीरथी गंगा घाट के निकट मौत का कुआँ बना पानी से भरा गड्डा हो चुकी है 16 मौते, 10 लोगो डूबने से संत समाज ने बचाया
युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने साधू सन्यासियों से की बैठक
बदायूँ
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कछला भागीरथी गंगा घाट के रहने वाले दर्जनों साधू सन्तों के साथ कई समस्याओं को लेकर एक बैठक की।
बैठक करते हुऐ ध्रुव देव गुप्ता को स्थानीय गंगा घाट श्री गंगा धाम आश्रम के प्रमुख महंत श्री श्याम सुंदर गिरी जी एवं श्री दास सुखराम ने एक गम्भीर समस्या से अवगत कराया की गंगा की गंगा धाम आश्रम के सामने तीन माह पूर्व गंगा के कटान के समय एक गढ्ढा हो गया था जो वर्तमान में बहती गंगा से काफी दूरी पर है इस गढ्ढे की गहराई लगभग 60 फिट है।
जब कभी गंगा स्नान को भक्त आते तो कभी कभी यह इस गड्ढे में भरे पानी मे नहाने को उतर जाते है लगातार इस गड्ढे में भरे पानी 15 लोगो को डूबने से साधू सन्यासियों ने बचाया है लेकिन 6 लोगो की इस गड्ढे में डूब कर मौत हो गयी है शासन प्रशासन को पूर्ण से अवगत है था लेकिन कई मौते होने के बाबजूद भी कोई ध्यान नही दिया गया तदोपरांत साधू समाज ने इस बात को जिलाधिकारी को अवगत कराया तो उक्त गड्ढे पर 4 डंडे लागा कर झंडे बाँध कर खाना पूर्ति कर दी इसके बाबजूद एक कुछ दिन पहले 4 युवा लड़के इस गड्ढे में नहाने उतर गये जिसने 3 लड़कों को साधू संतो के द्वारा बचा लिया और एक युवा डूब कर मर गया, साधू सन्तों को ज्ञात हुआ कि युवाओ के हिट में युवा मंच संगठन कार्य करता है तो संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता को बुलवाया जाये और इस ओर शासन प्रशासन की बात रखी जाये।
बैठक का संज्ञान लेते हुये संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा ने साधू बाबाओं को कछला जा कर यथा स्तिथि का जायजा लेकर गम्भीरता को समझा और आश्वाशन दिया कि जल्द आला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जावेगा और युवा मंच संगठन के ओर मांग रखी जावेगी की इस मौत के कुँवा नामक गड्ढे को तत्कालीन प्रभाव से भरा जावे अन्यथा जनहित में साधू सन्तों के साथ पूरा युवा मंच संगठन सड़कों उतरने को मजबूर होगा।
युवा मंच संगठन के बदायूँ नगरध्यक्ष अजय दिवाकर ने कहा यह एक गम्भीर विषय लोग लगातार मर रहे है और शासन प्रशासन घोर लापरवाही कर रहा है।
झूठी और गलत रिपोर्ट से आला अधिकारियों को अवगत करा कर डंडे और झंडीयों पर झंडे लगा कर खूनी गड्ढे को पाटने के वजाय खाना पूर्ति कर दी संगठन बैठक में इस कि घोर निंदा करता है और माँग करता है जल्द से जल्द गड्डा भरा जावे अन्यथा संगठन इसकी जाँच के लिये लखनऊ जाँच शासन प्रशासन के उच्च स्तरीय लोगो से मिलकर मरने वालों की जाँच की मांग करेगा ।
इस बैठक में रतन गुप्ता, महंत श्याम सुंदर गिरी, महंत सुखराम दास, महंत ब्रह्मदास, महंत भगवानदास, महंत रामदास, महंत सेवादास, महंत ओमगिरी, महंत पानगिरी, महंत ब्रह्मानन्द, महंत रामकृष्ण गिरि, महंत आसाराम गिरी, महंत योगेंद्र गिरी, महंत गंगा दास , महंत संतदास, महंत घनश्याम दास, आकाश सैनी, अनुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।