कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज
आगरा
पल पल की खबरों पर नजर रखे हुये थे एसएसपी सड़को पर तैनात रहा पुलिस बल संवेदनशील, मिश्रत आबादियों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
प्रशानिक और पुलिस अफसरपुरे समय भृमण पर रहे..इस दौरान कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया, पूरे जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई जुमे की नमाज दिल्ली , अलीगढ़ में हुये दंगो को लेकर पुलिस पूरे दिन रही अलर्ट पर, पुलिस अफसरों ने अफवाओं पर ध्यान न देने की अपील भी की कई जगहो पर ड्रोन कैमरों की मदद से भी सुरक्षा का लिया जायजा।