महिला सशक्तिकरण और मीडिया विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन
झांसी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जंन संचार एंव पत्रकारिता संस्थान एंव राष्ट्रीय महिला आयोग के महिला सशक्तिकरण और मीडिया विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके उदघाटन के मुख्य अतिथि और आल इंडिया रेडियो के भोपाल केंद्र के पूर्व निदेशक डा. महावीर सिंह ने बताया कि देश में महिला सशक्तिकरण के लिए अभी बहुत से ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत हैं।
उन्होने कहा कि हर एक आदमी कई व्यक्तित्व लेकर जाती हैं। डा. सिहं ने चिंता भरे लहजे में कहा कि आज विभिन्न दबावों के कारण सच्चाई की रिपोर्टिंग नहीं हो रही हैं इससे समाज को उभरना होगा।
उन्होंने कहा की यदि महिलाओं को पुरुषों का भी साथ मिल जाए तो सही मायने में उनको सशक्त किया जा सकता हैं।
गांधी सभागार के भूतल पर स्थित सभागार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जेवी वैशम्पायन ने उम्मीद जताई कि यह संगोष्ठी विद्यार्थियों को वैचारिक रूप से उदेलित करेगी।
उन्होंने पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए इसके महत्व को रेखाकिंत किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों कि यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सत्य को दिखाए। लेकिन सीमाओं को भी ध्यान में रखे।
कला संकय के अभिषठता प्रो. सीबी सिंह ने कहा कि महिला के सशक्तिकरण की दिशा में अभी देश में बहुत कुछ करने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों की लड़किया अभी सुरक्षा कारणों से घर से दूर पढने नहीं जा पाती हैं, ग्रामीण क्षेत्रों की दशा सुधारने की बहुत ज्यादा जरूरत है।