खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगो मेंं आक्रोश
वाराणासी / रोहनिया
पंचकोशी मार्ग काशीपुर चौराहे से सट्टे जगरदेवपुर गांव को जाने वाले मुख्य सड़क के मरमम्त के लिए लोग विगत काफी दिनों से जल जमाव से जूझ रहे हैं। गांव के मुख्य रास्ते में चार से पांच महीनों तक जलजमाव रहता है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल रहता है।
यहां के लोग दिन के उजाले में ही सभी काम निपटा कर शाम ढ़लने से पहले ही अपने घर पहुंच जाते है। कई जगह पर तो सड़कों की स्थिति ऐसी है कि यह एहसास दिलाता है कि यहां कभी पक्की सड़क थी। सड़क निर्माण की दिशा में छेत्रीय विधायक,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी के बाउजूद भी अभी तक किसी प्रकार को कोई कार्यवाही नही हुई है। काशीपुर चौराहे के दक्षिणी छोर पर स्थित ग्रामीण काशीपुर के लोग जलजमाव से जूझते रहे है।
जल जमाव इसलिए क्योंकि यहां नालों की कमी है तथा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव के लोग बताते है कि जल निकासी के लिए आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। मुख्य सड़क जलजमाव से लोग जूझ रहे है। नई सरकार के गठन के बाद लोगों में एक उम्मीद जगी थी कि यहां के लोगों को अब जल जमाव से जल्दी ही निजात मिलेगी बरसात आते ही जलजमाव के कारण लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है।
इस समस्या से लोग करीब चार महीनों तक जूझते रहे है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इस बात की खबर नहीं है स्थानीय लोगों ने आवेदन के माध्यम से जल निकासी को लेकर कई बार गुहार लगा चुके है पर न प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं गांव की मुख्य सड़कों की स्थिति ऐसी है कि जहां आप पैदल भी नहीं चल सकते है। न प्रशासन द्वारा कोई प्रयास किया गया होता तो जलजमाव की कोई परेशानी नहीं होती।
सड़कों पर चलना मुश्किल काशीपुर चौराहे से सट्टे टूटि-फूटी सड़कों के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जलजमाव के बीच जर्जर सड़क पर चलना लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़कों के खराब रहने के कारण मुख्य सड़कों की कभी सफाई भी नहीं हो पा रही है। लोग बताते है कि सड़क पर लगे कीचड़ के कारण सफाई कर्मी इधर कभी भी नहीं आते है जिससे छेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में गंदगी फैली हुई है।
वहीं जलजमाव के कारण महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है नहीं होती साफ-सफाई, चारों तरफ गंदगी का लगा अंबार धनंजय शर्मा बताते है कि पंचकोशी मार्ग, काशीपुर चौराहे पर स्थिति प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर है और लगभग एक दर्जन से ज्यादा दुकानों की संख्या है जर्जर सड़क के कारण स्कूल के बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।जर्जर सड़क पर अस्पताल आए हुए मरीजों को पैदल चलना काफी परेशानी होती है।
जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। संतोष कुमार बताते है कि सड़क पे जलजमाव के कारण गंदा पानी से लोगों को गुजरना पड़ता है भीषण बदबू के कारण लोगों को रहना मुश्किल हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम सभी लोग जनसमूह श्रृंखला बनाकर पंचकोशी मार्ग के आवागमन को बाधित करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से धनंजय शर्मा, संतोष कुमार, जगमोहन पाल, विजय कुमार पटेल, लल्लू पटेल, राम रतन पटेल, राकेश सिंह के अलावा आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।