महिला की पिटाई करने पर पति व पुत्र गिरफ्तार
बदायूं / सहसवान
नगर के मौहल्ला अकबराबाद में पति एवं पुत्र द्धारा पत्नी को पागल बता कर की जा रही पिटाई में महिला द्वारा थाना पुलिस को किए गए फोन के उपरांत पहुंची थाना पुलिस ने पति एवं पुत्र को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय भेजा है। जहां उसे बीस-बीस हजार रूपये के मुचलके के उपरांत जमानत दे दी गई।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी माया देवी पत्नी नन्हे राम को सुबह 9 बजे के लगभग उसका पति नन्हे राम पुत्र रामस्वरूप 40 वर्ष पुत्र रोहित कुमार पुत्र नन्हे राम 20 वर्ष माया देवी को पागल कह कर मारपीट व गाली गलौच कर रहे थे।
इसी बीच माया देवी ने मौका पाकर थाना पुलिस को फोन कर दिया फोन सुनते ही आनन-फानन में पुलिस बल माया देवी के घर पहुंच गया और उसकी पिटाई कर रहे पति नन्हे राम व पुत्र रोहित कुमार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय भेज दिया उप जिला मजिस्ट्रेट ने मुचलके भरने के उपरांत जमानत पर रिहा कर दिया।