संदिग्ध व्यक्तियों / वाहन की चेकिंग अभियान में छुरी के सहित एक गिरफ्तार
बदायूँ / सहसवान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में चलाए जा रहें संदिग्ध व्यक्तियों / वाहन की चेकिंग अभियान में थाना सहसवान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सोहेल पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला सहवाजपुर थाना सहसवान जिला बदायूं को एक छुरी के सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी टीम
एसआई श्री वीर सिंह ,कॉन्स्टेबल प्रभात चौधरी रहे।