शुक्ला ट्रांसपोर्ट की आढ में चल रहा था देशी शराब में मिलावट का अवैध कारोबार
देशी शराब में मिलावट करते हुए चार गिरफ्तार
लखनऊ
थाना विकासनगर क्षेत्र में चल रहा था देशी शराब का मिलावटी का अवैध कारोबार। पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार कर मिलावट की हुई देशी शराब की कई पेटियों को जब्त किया। शुक्ला ट्रांसपोर्ट के बगल में ही देशी शराब ठेका जिसका रास्ता ट्रांसपोर्ट के अंदर से होते हुए देशी शराब ठेके के अंदर जाता है।
कुर्सी रोड़ स्थित बटाहा गांव में देशी शराब ठेके में चल रहा था अवैध कारोबार
डीसीपी उत्तरी सर्वेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद पांडेय उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सोनकर द्वारा मय फोर्स के साथ छापा मार कर अवैध कारोबार करने वालो को गिरफ्तार कर मिलावटी शराब बरामद कर आगे की कार्यवाही में जुटी।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को सफलता।