स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे हॉस्पिटल आगरा कैंट में किया गया
आगरा
संकल्प के प्राण रक्षा अभियान के अंतर्गत भारतीय रेल के सौजन्य से संकल्प सेवा संस्था और नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस एसोसिएशन द्वारा 27 फरवरी, 2020,गुरुवार को एक स्वेक्षिक रक्तदान शिविर रेलवे हॉस्पिटल, आगरा कैंट में
आयोजित किया गया।
जिसका शुभारंभ श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, आगरा एवं रविन्द्र प्रसाद,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुदित चंद्रा, A.D.R.M.एवं राकेश पाठक, अध्यक्ष N.C.R.M.U. द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार श्रीवास्तव ने रक्तदान के महत्व को बताया कि रक्त एकमात्र वस्तु है जो सिर्फ मानव शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है जिसका विकल्प आज तक कोई विज्ञान नहीं कर पाया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने संकल्प रक्तदान की महानगर कार्यकारिणी की भी घोषणा भी की- शैलेन्द्र वशिष्ठ-संयोजक, धर्मवीर कौशिक-अध्यक्ष, योगेश मुदगल, कपिल देव कुशवाह, बृजेश गिरी, मुकेश कुमार उपाध्यक्ष, अमर राजावत-महामंत्री, राजकुमार नरवाल, अमन कुलश्रेष्ठ, हुकुम सिंह, गौरव जैन-मंत्री एवं दिनेश कुमार 'संत' को संगठन मंत्री घोषित किया गया है।
शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान मानव सेवा चेरीटेबल ब्लड बैंक के ओम प्रकाश चौधरी की टीम ने संभाली।
कार्यक्रम में डॉ.राजीव चुघ, डॉ. शोभा, एन. के.शर्मा, कंचन ग्रोवर, सुखेश यादव, अर्जुन सिंह, नेहा तोमर, अनिल शर्मा, राकेश तोमर आदि उपस्तिथ रहें।