टूटी फूटी सड़क बन रही है दुर्घटना का कारण रोज होते है लोग घायल
वाराणासी
वाराणसी रोहनिया अंतर्गत भुलानपुर पी.एस.सी चौराहे से सट्टे हरपालपुर और चुरावनपुर ग्राम के बीच सड़क जो लोहता बाजार को जाने वाला मुख्यमार्ग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जिस पर सालों तक बारिश का पानी और सीवर के गंदे पानी के कारण जलभराव की स्थिति के कारण स्थानीय महिलाओं और पुरुषों में आक्रोश व्याप्त है महिलाओं का कहना है कि सीवर पाइपलाइन न होने के कारण घरों का गंदा पानी भी सड़क पर बहता है और कहीं-कहीं तो सड़क के किनारे ईट पत्थर रखकर अवैध अतिक्रमण किया गया है।
जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती जबकि इसकी शिकायत कई बार सरकारी अम्लों से की जा चुकी है लेकिन इसकी सुध लेने अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया। वहीं जब इस सड़क की जानकारी के संबंध में ग्राम प्रधान से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि वर्तमान सड़क को बनवाने के लिए कार्य योजना में इस कार्य को दिया गया है जैसे ही बजट आ जाएगा इस सड़क को बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।