सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीबो और बेघर, बेसहारा लोगो को व्यापारियों ने बांटी राहत सामग्री

गरीबो और बेघर, बेसहारा लोगो को व्यापारियों ने बांटी राहत सामग्री सीतापुर कोविड-19 वैश्विक महामारी के अंतर्गत आज भी लगातार लाकडाउन को देखते हुए शहर सीतापुर के सभी मोहल्लों में आवश्यक वस्तुओं को जैसे आँटा, दाल, चावल को ठेलियों पर बाजार मूल्य से कम दर पर बिक्री हेतु भेजा गया है। गल्ला मण्डी के प्रतिष्ठित व्यापारीगण तेज नारायन भरतिया जी, मुन्ना गुप्ता लम्बू जी, आलोक अग्रवाल छोटू जी, अशोक अग्रवाल लाला जी, विमल गुप्ता जी, जसकरन पाल जी, छैलू  राठौर जी, राम नाथ गुप्ता जी, अम्बुज गुप्ता जी, फूलसिंह जी, प्रदुम श्रीवास्तव जी, गौरव जायसवाल जी, रजनीश गुप्ता जी, राधेश्याम गुप्ता जी, मण्डी प्रशासन से अनुराग गुप्ता जी, पूर्णमासी जी, विसर्जन पाल जी, राम सहाय जी सहित कई लोग मौजूद रहे।

बिना कार्य घर से निकलने पर होगी बड़ी कार्यवाही:  एस पी हरदोई

बिना कार्य घर से निकलने पर होगी बड़ी कार्यवाही:  एस पी हरदोई एसपी अमित कुमार  ने कहा कि जो लोग अपने घरों से बेबजह बाहर निकलेंगे और सड़कों पर भीड़ लगाएंगे उन पर अब सख्त कार्यवाही की जाएगी।वह लाक डाउन और जिले के बार्डर का जायजा लेने के लिए निकले हुये थे।  एसपी ने जिले की सीमा पर जाकर जायजा लिया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को नियम तोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।वहीं ए एस पी त्रिगुण बिशेन ने नगर शाहाबाद में पैदल मार्च करते हुये बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन चल रहा है। लोंगों को घरों से न निकलने की चेतावनी देते हुए ए एस पी ने कहा कि जो लोग इसका पालन नही करेंगे।उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जुर्माने के साथ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा। एएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जो भी व्यक्ति उक्त कानून का पालन न करे उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाये।सीओ उमाशंकर सिंह ने कहा कि आला अधिकारियों के निर्देश पर नगर की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है।उन्होंने लोंगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में ही रहें।जरूरी कार्य होने पर ही घरों से न...

सहसवान में एसपीआरए व एडीएम ने जगह-जगह किया भ्रमण

सहसवान में एसपीआरए व एडीएम ने जगह-जगह किया भ्रमण बदायूं लाॅकडाउन को लेकर आज एसपीआरए व एडीएम ने केरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी को लेकर लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की कुछ लोगों को रोड पर आते हुए उन्होंने उनकी बाइक के वहीं पर रुक वाली उन्होंने तुरंत कोतवाली को फोन करके दोनों बाइकों को थाने में खड़े करने के निर्देश दे दिए एसपीआरए व एडीएम ने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे जो लोग अपील के बाद भी बाहर निकल रहे हैं जो लोग अगर नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी सभी लोग मुंह पर मास्क और हाथों में क्लिप्स पहन कर रहे हैं आपस में कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें एसपीआरए साहब ने कहा अगर कुछ युवा बेवजह घूमने निकले तो उनको कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा जिसको लेकर पुलिस को सख्ती बरतना पड़ेगी।

सहसवान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इमरान सिद्दीकी ने मीडिया के माध्यम से लोगों को केरोना वायरस से बचने का दिया संदेश

सहसवान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इमरान सिद्दीकी ने मीडिया के माध्यम से लोगों को केरोना वायरस से बचने का दिया संदेश बदायूं सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इमरान सिद्दीकी ने लोगों को साफ सफाई व मुंह पर मास्क लगाने को कहा और उन्होंने कहा कि लोगों को हर 5 मिनट के बाद हाथ धोते रहना चाहिए और लोगों को कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना चाहिए केरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जिसको लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है शासन व प्रशासन इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है इसी के साथ-साथ उन्होंने कहा की केरोना वायरस से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है साथ ही साथ उन्होंने अपनी तैयारियों से हमें अवगत कराया जिसमें कछला रोड पर आईटीआई कॉलेज मैं आइसोलेशन वार्ड बनाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है जिसमें जरूरत पड़ने पर लोगों को वहा भर्ती कराया जाएगा इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग गरीब व लाचार हैं जिनके पास खाने पीने का कोई भी बंदोबस्त नहीं है उस व्यक्ति के लिए पूरे खाने की व्यवस्था मैं अपने पास से कराऊंगा मेने हर गरीब ...

सिमरन सेवा ट्रस्ट ने जरूरतमंद, गरीब परिवार और दिहाड़ी मजदूर को राशन घर घर जाकर वितरण किया 

सिमरन सेवा ट्रस्ट ने जरूरतमंद, गरीब परिवार और दिहाड़ी मजदूर को राशन घर घर जाकर वितरण किया  गाजियाबाद सिमरन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद गरीब परिवार जो दिहाड़ी मजदूर थे! जो अब बेरोजगार हो चुके हैं लोक डाउन के चलते उन परिवारों के पास खाने की किल्लत को देखते हुए सिमरन कौर द्वारा अपने खर्चे से कुछ लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में राशन घर घर जाकर दिया सिमरन कौर ने लोगो से अपील की आप सभी परिवारों से अनुरोध है आप अपने घरों में रहें और सेफ रहें!! धन्यवाद समाज सेवा में सदैव तत्पर सिमरन कौर व डिंपल सिंह

कोरोना वायरस के प्रति लोगो को किया जागरूक

कोरोना वायरस के प्रति लोगो को किया जागरूक वाराणसी वाराणसी डॉ के के सिंह समन्वयक , रासेयो ,काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा सम्बद्ध पांचो जिलो के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बैठक की गई। इस बैठक में कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम हेतु सरकार के प्रयासों में सहभागिता हेतु समुचित निर्देश दिया गया। डॉ सिंह ने यह निर्देश दिया कि समस्त कार्यक्रम अधिकारी स्वयंसेवकों एवम सामान्य जन को राष्ट्र सेवा के लिए तन मन धन से समर्पित होने के लिए प्रेरित करें। साथ ही सभी स्वयंसेवको से सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी सत्य वीडियो और संदेश को जागरूकता प्रसारित करने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि यह छुट्टी मनाने का समय नही है। बल्कि घर पर ही रह कर राष्ट्र के प्रति दायित्व निर्वहन का समय है।ऐसे में हम सभी लोगो को प्रधानमंत्री राहत कोष पी एम केयर्स में अधिक से अधिक  सहयोग देना चाहिये। इसी क्रम में  डॉ सिंह ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियों  से  कोरोना वायरस से  निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में कम से कम एक ₹1000  सहयोग राशि  देने हेतु आह्वान किया...

वाराणसी में कृषि लोन में छूट किसानों ने जताई खुशी, पीएम केयर को भेजी सहायता

कृषि लोन में छूट किसानों ने जताई खुशी,पीएम केयर को भेजी सहायता वाराणसी / राजातालाब कृषि लोन में छूट मिलने पर किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही कृषि ऋणों की अदायगी की समय सीमा मई तक बढ़ाने को लेकर किसान प्रसन्न भी दिखे। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री अजय सिंह मुन्ना ने कहा कि किसानों की यह मांग पिछले दिनों से वे केंद्र तथा प्रदेश सरकार के समक्ष उठा रहे थे। इस समय किसानों को ऋण अदा करने के लिए समय मिल गया है।अजय सिंह मुन्ना ने पीएम केयर्स फंड में ₹5100 भी जमा किए।अजय सिंह ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य तथा सेवापुरी विधानसभा के हजारों किसान सहयोग के तौर पर एक सौ रुपए प्रधानमंत्री के केयर फंड में जमा करेंगे। इसके लिए क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने अपनी सहायता राशि देनी भी शुरू कर दी है। अजय सिंह मुन्ना के इस अभियान में मुकेश सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,प्रेम पटेल, विक्रम पटेल,दिलीप,राजेश,अजय,शिव शंकर, मनोज पटेल ने शुरुआती सहयोग देकर नाम पंजीकृत कराए हैं।

रोजगार नहीं, पैसा भी नहीं, बैंक में लंबी लाइन,  बैंक के बाहर तक लगी कतार 

रोजगार नहीं, पैसा भी नहीं, बैंक में लंबी लाइन,  बैंक के बाहर तक लगी कतार बदायूँ खितौरा लॉक डाउन के बीच भी बैंक की सेवाएं बहाल है। हालांकि इनका समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का तय कर दिया गया है। ऐसे में बैंक में केवल राशि जमा करने एवं निकालने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को जब बैंक खुली तो बैंक के बाहर ग्राहकों की कतार लग गई। हालांकि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहक एक दूसरे से नियत दूरी बनाकर खड़े हुए थे। वही पुलिसकर्मी भी यहां पर तैनात रहे।कस्बा  खितौरा में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में पैसे निकलने को तमाम उपभोक्ता बैंक में पहुंच रहे हैं , जिन्हें बैंक प्रवन्धक कोरोना के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। वही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं , सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में दो होमगार्ड भी मौजूद रहे ।वही थाना पुलिस भी  लगातार बैंको में जाकर लोगो को  जागरूक कर रही हैं, इस मौके पर एसआई हरपाल सिंह कांस्टेबल मनोज कुमार, संजीव कुमार, महिला कांस्टेबल  महिमा तिवारी,ईशा देवी , सहित बैंक का स्टाफ भी मौजूद रहा ।

अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही मे हुई गिरफ्तारी

अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही मे हुई गिरफ्तारी बदायूँ  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों तथा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा मीलाल पुत्र चोखे लाल तथा रामलाल पुत्र उसे राम एवं कृष्ण पाल पुत्र रामअवतार तथा नन्हे लाल पुत्र लटूरी लाल निवासी ग्राम विजय नगर थाना बिनावर जिला बदायूं को नाजायज 50 क्वार्टर शराब देसी ले जाते समय गिरफ्तार किया गया उक्त सभी व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे इस संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या 56/20 एवं 57/20 तथा 58/20 एवं 59/20 तथा 60/ 20 धारा 188 269 आईपीसी एवं धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

बदायूं पुलिस ने झूठी सूचना देने वालों पर कि कार्यवाही एक गिरफ्तार

पुलिस ने झूठी सूचना देने वालों पर कि कार्यवाही एक गिरफ्तार बदायूँ  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा लॉक डाउन के दौरान झूठी सूचना देने वालों तथा धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा सद्दाम पुत्र अंसार निवासी ग्राम सिकरोड़ी थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया।  उक्त व्यक्ति द्वारा अपने घर से निकल कर सड़क पर लोगों से कहा जा रहा था कि उसके घर में राशन का एक दाना भी नहीं है तथा पुलिस को उक्त व्यक्ति द्वारा झूठी सूचना दी गई मौके पर पहुंच कर पाया कि उक्त व्यक्ति के घर में पर्याप्त मात्रा में राशन फल तथा सब्जियां मौजूद है इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 55/ 2020 धारा 188 269 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

बाहर से आने वालों की सिद्धार्थनगर में हो रही सघन जांच

बाहर से आने वालों की सिद्धार्थनगर में हो रही सघन जांच सिद्धार्थनगर देश में लॉकडाउन के बीच बाहर रहकर नौकरी, व्यवसाय कर रहे लोग भारी संख्या में घर लौटने लगे हैं। संयुक्त जिला अस्पताल में यह सेहत की जांच कराने के लिए सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं। जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। यह लोगों के सेहत की जांच कर हाथ पर मोहर लगाकर होम क्वारंटाइन होने की सलाह दे रहे हैं। सीएचसी, पीएचसी पर भी डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र में आने वालों की जांच की गई। डॉक्टरों की टीम ने गांवों में जाकर भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए गैर राज्यों से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया। जिला अस्पताल में रोगी सहायता के लिए बने काउंटर पर डॉ संजय कुमार अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हुए थे। करीब 11 बजे तक 66 लोगों। किसी में कोरोना से जुड़े लक्षण नहीं मिले। डॉक्टर संजय कुमार, चीफ फार्मासिस्ट गोविद प्रसाद ओझा, लैब असिस्टेंट विजय कुमार दूबे, नागेंद्र चौधरी, रमेश चंद्र, विकास, आरके सिंहानिया, पंकज पटेल आदि पूरी मुस्तैदी से लोगों की जांच में जुटे हुए थे। सभी का मोबाइल नंबर एवं पता भी रजिस्टर में दर्ज किया गया। सीएमएस...

सिद्धार्थनगर के डीएम व एसपी ने शहर का किया भ्रमण

सिद्धार्थनगर के डीएम व एसपी ने शहर का किया भ्रमण सिद्धार्थनगर लाकडाउन के कारण पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग सड़क पर दिख रहे थे, उनसे पुलिस हर चौराहे पर पूछताछ करने के बाद ही छोड़ रही है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसपी विजय ढुल ने शहर में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को रोका-टोका ओर समझाया भी। कई को फटकार लगा कर वापस लौटा दिया। घरों में कैद होकर लोग सामाजिक लड़ाई लड़ रहे है। आवश्यक कार्य से ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। लाकडाउन में आवश्यक सामानों की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए प्रशासन ने रूपरेखा तैयार की है। तड़के ही सब्जी मंडी खुली। खुदरा व्यापारियों ने सब्जियों की खरीदारी की। सुबह करीब नौ बजे सिविल लाइन स्थित दवा की दुकानों के सामने ग्राहकों की लाइन लग गई। प्रशासन की ओर से सामाजिक दूरी बने चिन्ह के भीतर सभी खड़े थे। ग्राहकों की लंबी लाइन को होमगार्ड जवान करीने से लगाते रहे। किराना की दुकानों पर लोग सामान खरीदने के लिए पहुंचे। वहां भी लोगों ने नियमों का पालन किया। सड़कों पर कुछ युवा बाइक दौड़ा रहे थे, जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। एसडीएम सदर उमेश च...

सिद्धार्थनगर में कोरोना संदिग्ध मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा

सिद्धार्थनगर में कोरोना संदिग्ध मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा सिद्धार्थनगर जिला में एक और कोरोना का संदिग्ध मिलने पर उसे जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। युवक 18 मार्च को मुंबई से आया था। पहले से ही क्वारंटीन वार्ड में सात लोग भर्ती हैं। युवक को लेकर भर्ती संदिग्धों की संख्या आठ हो गई है। जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में एक युवक को भर्ती किया गया। 18 मार्च को वह मुंबई से गोल्हौरा क्षेत्र के अपने गांव आया था। उसे सर्दी, जुकाम की शिकायत हुई तो जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच में मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों से उसे क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कर उसकी निगरानी शुरू कर दी।  जिला अस्पताल में युवक से पहले ही सात संदिग्ध भर्ती हैं जिनकी स्वास्थ विभाग निगरानी कर रहा है। जिले में प्रशासन ने तीन दिन के अंदर जिले में आने वाले सभी लोगों को घर न जाने का निर्देश दिया है। उन्हें गांव के बाहर किसी अस्पताल, विवाह घर, स्कूल, पंचायत भवन में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इस दौरान किसी से मिलने की इजाजत नहीं होगी। डॉक्टर उनकी निगरानी करते रहेंगे। परिवार के सदस्य अगर खाना...

पशुपालन विभाग के अधिकारी को पुलिसकर्मी ने बेरहमी से पीटा

पशुपालन विभाग के अधिकारी को पुलिसकर्मी ने बेरहमी से पीटा हरदोई ब्लाक हरपालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी सोमेश कुमार माथुर को लेवी जमा करने हेतु बैंक जाते समय पुलिसकर्मियों ने रोक बुरी तरहं से पीटा, यह आरोप लगाते हुए पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी यूनिफॉर्म भी पहन रखी थी और ड्यूटी पास भी दिखाया तब भी उसकी एक नहीं सुनी गई, और सांडी चुंगी पर तैनात एसआई हरेंद्र सिंह ने सरेआम बेरहमी से पीट दिया। अब ऐसी स्थिति में अस्पताल कैसे खोले जाएंगे और इमरजेंसी सेवाएं कैसे दी जाएंगी यह बड़ा सवाल। बीते दिनों पुलिस की पिटाई का शिकार हुए लोगों में वह लोग भी थे जिन्हें सरकार ने 20 इमरजेंसी सेवाओं में शामिल किया है।

सपा नेताओं ने दूसरे दिन गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया भोजन

सपा नेताओं ने दूसरे दिन गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया भोजन हरदोई कोशिश एक पहल कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने आज दूसरे दिन खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए शहर में कई स्थानों, रानी कटियारी हास्पिटल, नुमाइश चोराहे पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा ज़िला प्रशासन को 200 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।

यू.जे.इंटरनेशनल स्कूल ने संचालित की आनलाइन कक्षाएं हरदोई 

यू.जे.इंटरनेशनल स्कूल ने संचालित की आनलाइन कक्षाएं हरदोई  कछौना नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान "यू.जे. इंटरनेशनल स्कूल" ने देश में चल रहे लाकडाउन की वजह से छात्र-छात्राओं का अध्ययन सुचारु रुप से चलने हेतु सराहनीय पहल करते हुए पिछले हफ्ते से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की है।विद्यालय प्रबंधन द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की अभिभावकगण काफी प्रशंसा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश चल रहा है।ऐसे में छात्रों का अहित न हो,इसलिए विद्यालय के अध्यापकगण संचार माध्यमों का बेहतरीन उपयोग कर छात्रों को उनके घर पर ही पढ़ा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम प्रकाश मिश्र ने बताया कि नियमत: सभी छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है।विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत अवकाश हो गया था।छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गए हैं तथा अवकाश समाप्त होते ही सभी छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।इस बीच छात्रों की कक्षाओं का आयोजन उनके घर पर ही किया गया है। इन आनलाइन कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं उपस्थित हो रहे हैं।सा...

विजय कसाना ने किया निवेदन "आप सब अपने अपने घरों के अंदर रहें बचाव का यही एक मात्र रास्ता है" गाजियाबाद

विजय कसाना ने किया निवेदन "आप सब अपने अपने घरों के अंदर रहें बचाव का यही एक मात्र रास्ता है" गाजियाबाद विजय कसाना वार्ड 55 ने सभी क्षेत्रवासियों को दिया जरुरी संदेश:- " क्षेत्रवासियों से मेरा निवेदन है कि आप सब अपने अपने घरों के अंदर रहें कोरोना वायरस इतनी खतरनाक बीमारी है यह बीमारी अपने परिवार से अलग कर सकती हैं। आप सब अपने परिवारों के साथ अपने परिवार में रहे घर से बाहर ना निकले जरूरत का सामान लेने पर घर से बाहर निकले घर के अंदर रहने के लिए इसलिए कहा जा रहा है अगर हम सबको कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी से बचना है तो हम सबको अपने घर के अंदर रहना होगा सिर्फ एक यही मात्र रास्ता है अपने घर के अंदर रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे और हम इस बीमारी से जब भी लड़ सकते हैं जब हम अपने घर के अंदर रहेंगे जब हम अपने घर के अंदर रहेंगे फिर यह बीमारी अपने आप ही जड़ से खत्म हो जाएगी पुलिस प्रशासन और डॉक्टर हमारी सेवा के लिए 24 घंटे अलर्ट है हमें सबको मिलकर इस कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी पर जीत हासिल करनी है।"

बाहर से आये हुए लोग स्कूल या पंचायत घर में रोकें जाएंगे: सीडीओ

बाहर से आये हुए लोग स्कूल या पंचायत घर में रोकें जाएंगे: सीडीओ हरदोई मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी,पंचायत को निर्देशित किया गया कि कोविद-2019 (कोरोना वायरस रोग) बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रत्येक स्तर पर अत्यंत सावधानी बरतने हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा बाहर से आये हुए व्यक्तियों को ग्राम में एक ही स्थान पर ठहरने के लिए बेड की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिये गये, अतएव  उक्त के क्रम में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक विकास केन्द्र/ पंचायत घर पर बाहर से आये हुए व्यक्तियों के रोकने/आइसोलेशन के लिये की गयी व्यवस्था में निम्न तथ्यों का ध्यान रखा जाये- ★ दो बेड में आपस की दूरी न्यूनतम 1.50 मीटर रहेगी। ★ इसी स्थान पर ग्राम के ही व्यक्ति को जो बाहर से आया है, ठहरने की व्यवस्था करायी जायेगी। ★ जो व्यक्ति बाहर से आयें हैं, उन्हें खाने की व्यवस्था उनके घर से ग्राम पंचायत के प्रधान/सचिव के माध्यम से कराया जायेगा। ★ इस स्थान पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जायेग...

हरदोई जिलाधिकारी ने पूरे जिले में दुकानें खुलने का समय किया निर्धारित

जिलाधिकारी ने पूरे जिले में दुकानें खुलने का समय किया निर्धारित हरदोई दूध सब्जी फल की दुकाने:- सुबह 7 से 9 बजे व शाम 6 से 9 बजे तक। किराना एवं राशन की दुकानें-:- दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक।  मेडिकल स्टोर की दुकाने :- सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक। नोट:- शाम 5:00 बजे से रात 10 बजे तक के बाद टर्न वाइज मेडिकल की दुकानें खुलेगी, जहां चार दुकानें हैं वहां एक दुकान ही खुलेंगी, बदल-बदल कर अलग-अलग दिन। आटा व चावल के निर्माण की फैक्ट्रियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

गांव-गांव जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों का कर रही स्वास्थ्य परीक्षण

गांव-गांव जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों का कर रही स्वास्थ्य परीक्षण आम जन मानस को बचाने हेतु अपनी जान जोखिम में डालकर निभा रहे अपना फर्ज हरदोई कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के तहत स्वास्थ्य टीम के अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेई के नेतृत्व में टीम गांव-गांव जाकर बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर काउंसलिंग कर रहे हैं। वर्तमान समय में ओ०पी०डी० सेवाएं बंद है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू है। कंट्रोल रूम की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम गांव-गांव पहुंचकर मरीज का परीक्षण कर उन्हें घरों पर रहने की हिदायत दी। बाहर से आने वालों को ग्राम प्रधान को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। आशा बहू संदिग्ध मरीजों की मानीटरिंग की जा रही है। बाहर से आए लोगों को पृथक रखने की बात कही गई है। कोरोना से जंग लड़ने व आम जनमानस को बचाने के लिए कछौना की टीम डॉ० मनीष, डॉ० उस्मान, डॉ० करन सिंह, विकास सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज कुमार सिंह, आशीष सिंह, पंकज कुमार, देश दीपक मिश्रा दिन-रात अपना जान जोखिम में डालकर मानवता के लिए कार्य ...

दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोरोना को लेकर जागरूकता संदेश के साथ ही लंच पैकेट वितरित कर पुलिस कर रही मदद

दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोरोना को लेकर जागरूकता संदेश के साथ ही लंच पैकेट वितरित कर पुलिस कर रही मदद साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर आने वाले यात्रियों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण हरदोई ब्लाक कछौना में लॉक डाउन के दौरान दूरदराज से आने वाले यात्रियों के लिये पुलिस मददगार बनी है। कछौना चौराहे की पिकेट पर क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन के नेतृत्व पर दूर-दराज से आए हुए यात्रियों को लंच पैकेट वितरित किए गए हैं जिससे उनकी थकान को दूर किया जा सके। लंच पैकेट मिलने से थके हुए यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आई। पुलिस मित्र के इस कार्य की लोगों ने खूब सराहना की एवं यात्रा में हुए कष्टों को भी पुलिस से साझा किया। पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक भी किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने की अपील की। चौराहे पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है जिसमें दूर दराज से आए यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। कोरोना को हराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शासन की अपील है कि सरकार द्वारा बनाई गए गाइडलाइन को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कर ...

लॉक टाउन की खुलेआम दुकानदार उड़ा रहे धज्जियां

लॉक टाउन की खुलेआम दुकानदार उड़ा रहे धज्जियां बदायूं सहसवान लॉक डाउन का खुला उल्लंघन करता साइबर कैफे वाला बता दें स्टेट बैंक रोड पर स्थित साइबर कैफे की दुकान का आधा शटर डालकर  ग्राम के लोगों को फोन द्वारा उनके पुराने अधूरे कार्यों को या ई स्कीमों के फार्म डलवा रहा है। जबकि लॉक डाउन के चलते किसी भी  दुकान के खुलने की अनुमति नहीं है। इसकी शिकायत कुछ ग्रामीणों ने फोन द्वारा दी की यह फॉर्म भरने के नाम पर अवैध उगाई कर रहा है ।इस ओर किसी प्रशासनिक अधिकारी य पुलिस की नजर नहीं पड़ी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान की कोविड-19 की टीम ने गैर प्रांतों से आने वाले राहगीरों की गांव जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान की कोविड-19 की टीम ने गैर प्रांतों से आने वाले राहगीरों की गांव जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की बदायूँ सहसबान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान की कोविड-19 की टीम ने गैर प्रांतों से आने वाले राहगीरों के ग्रामों में पहुंचकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी बता दें क्षेत्र के ग्राम भगतपुर होतीपुर अललीपुर  अलहदासपुर आदि ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की गई टीम के प्रभारी डॉ सुमन माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए । आने वाले लोगों को बताया कि वह लोग अपने अपने परिवार में अलग कमरे में 10 से 12 दिनों तक रहे बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें किसी भी हालत में मकान से बाहर ना निकले न  किसी को अपने पास आने दे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें इस मौके पर टीम के साथ संतोष कुमार मुस्लिम खान सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

दिल्ली से पैदल आ रहे मजदूरों  व बच्चे को सहसवान कोतवाली में तैनात ईमानदार एस आई रामकुमार ने गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट अपने हिस्से के  वितरण किऐ।

दिल्ली से पैदल आ रहे मजदूरों  व बच्चे को सहसवान कोतवाली में तैनात ईमानदार एस आई रामकुमार ने गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट अपने हिस्से के  वितरण किऐ। बदायूँ सहसवान कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक ओर जहां लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं इस दौरान बाहर से आने वाले मजदूर व असहाय गरीबों को अपने हिस्से के भोजन पैकेट की व्यवस्था की सहसवान थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह व सीओ रामकरन का यह तरीका इन दिनों सुरक्षा के साथ लोगों के लिए मददगार भी साबित हो रहा है। वहीं बदायूं जिले के पुलिस कप्तान अशोक त्रिपाठी भी व्यवस्थाओं को लेकर जमीनी स्तर पर कमान संभाले हुए हैं। इन्हें देखकर पूरा महकमा अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। पुलिस के साथ समाजसेवी भी कोरोना से सुरक्षा के दायरे में रहते हुए मानव सेवा में लगे हैं। पैदल आ रहे  लोगों को भोजन पैकेट अपने हिस्से का दिया। रविवार  सहसवान पुलिस ने सैकड़ों मील दूर से पैदल चलकर  बदायूं  बरेली जा रहे मजदूरों को भोजन पैकट बाटा मजदूरों के पेट भर कर चेहरे गदगद खिल उठे। यह सभी मजदूर दिल्ली जैसे महानगरों में निर्माण कार्य ब...

पुलिस क्षेत्राधिकारी  व थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी  व थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया। बदायूं सहसवान कोरोना वायरस को लेकर लोगों के डर को कम करने के लिए सहसवान सीओ रामकरन ने कमान संभाली है। सीओ रामकरन ने कहा कि बीमार लोगों से मिलने पर परहेज करें। यदि स्वमं बीमार हैं तो डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर निकलने से बचें। खांसी और जुकाम होने पर टिश्यू पेपर या रूमाल का इस्तेमाल करें। परिजनों के साथ कम बैठें। घर पर जिन वस्तुओं का रोजाना इस्तेमाल हो रहा है, उनकी नियमित सफाई का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। कुर्सी, मेज, लाइट के स्विच, दरवाजों को सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोजाना साफ करें। वायरस को लेकर डर का माहौल पैदा न करें। इससे लोगों में दहशत होती है। सकारात्मक सोच रखकर कोरोना से बचाव संभव है।

नगरपालिका सहसवान के लिए पांच वार्ड सदस्य नामित।

नगरपालिका सहसवान के लिए पांच वार्ड सदस्य नामित। बदायूं सहसवान। शासन ने नगर पालिका परिषद सहसवान के लिए भाजपा जिला मंत्री दीक्षा माहेश्वरी सहित 5 भाजपा कार्यकर्ताओं को वार्ड सदस्य मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार शासन ने नगर पालिका परिषद सहसवान के लिए भाजपा जिला मंत्री दीक्षा माहेश्वरी,भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अम्बरीष वर्मा जहांगीराबाद, रामौतार कश्यप अकराबाद,रामानंदन बाल्मीकि अकबराबाद, भाजपा विधानसभा संयोजक  सहसवान अवढर शर्मा, सहित पांच सदस्यों नगर पालिका परिषद सहसवान का वार्ड सदस्य मनोनीत किया है। शासन से नामित पांच सदस्यों से के शामिल होने से वार्ड के सदस्यों की संख्या 35 हो गई है। नगर पालिका परिषद में भाजपा के 5 वार्ड सदस्य नामित होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

बदायूँ सहसवान  तम्बाकू उत्पाद पर कटने लगी जेब, विक्रेता वसूल रहे दोगुना मूल्य।

बदायूँ सहसवान  तम्बाकू उत्पाद पर कटने लगी जेब, विक्रेता वसूल रहे दोगुना मूल्य। बदायूं सहसवान तम्बाकू पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई थी। तम्बाकू उत्पादन, ब्रिकी तथा भंडारण पर रोक की घोषणा ने इनकी कालाबाजारी  बढ़ा दी। इसके बाद से ग्रामीण अंचलों में अधिकांश विक्रेताओं की ओर तम्बाकू उत्पादों पर अंकित कीमत से ज्यादा मूल्य लिया जा रहा है।बदायूं सहसवान सरकार की ओर से तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाले तथा फ्लेवर्ड सुपारी के उत्पादन, ब्रिकी तथा भंडारण पर रोक की घोषणा ने इनकी कालाबाजारी बढ़ा दी। घोषणा के बाद से ग्रामीण अंचलों में अधिकांश विक्रेताओं द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर अंकित कीमत से ज्यादा मूल्य  लिया जा रहा है। इस मनमानेपन से गुटखा, सुपारी, बीडी-सिगरेट आदि का सेवन करने वालों की जेब कट रही है, वहीं सरकार के आदेश का असर भी बेअसर-सा नजर आ रहा है।प्रति पैकेट 40 से 50 रुपए बढ़ाए सहसवान क्षेत्र में जहां सेल्समैनों ने प्रति पैकेट 40 से 50 रुपए बढ़ा दिए हैं। वहीं विक्रेता प्रति पाउच इनका दोगुना मूल्य तक ले रहे हैं। बस्सी में 10 रुपए वाली सिगरेट के 15 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। गुटख...

सहसवान पुलिस ने बेवजह घूम रहे थे बाहर, लोगो को पुलिस ने समझाया यह है क‌र्फ्यू

सहसवान पुलिस ने बेवजह घूम रहे थे बाहर, लोगो को पुलिस ने समझाया यह है क‌र्फ्यू बदायूं  सहसवान क‌र्फ्यू के चौथे दिन जिला प्रशासन की सख्ती से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। घर से बाहर निकलने वाले घुमक्कड़ों पर पुलिस ने समझाया और कहा नहीं माने तो लाठियां बजेगी । उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने उठक-बैठक लगवा कर चेतावनी देकर छोड़ा। क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती करते हुए शहर के बाजारों और गलियों का गश्त किया। शाहबाजपुर , जहांगीराबाद, अकबराबाद, मोहद्दीनपुर, पट्टी यकीन मोहम्मद, पठान टोला ,मुन्नी लाल हलवाई चौराहा ,बदायूं बस स्टैंड, बिसौली बस स्टैंड, मिर्जा टोला, तहसील रोड ,सैफुल्ला गंज ,नवादा , में घरों से बाहर निकलने वालों पर दी सख्त हिदायत लोगों को घर जाने को कहा। क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने मामले दर्ज भी किए। प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के हालात पर पूरी नजर रखी। लोगों की लापरवाही के बाद अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया क‌र्फ्यू पूरी तरह प्रभावी रहा। अस्पताल ड्यूटी पर जाने वाले और मरीजों उनके रिश्तेदारों को ही आने जाने की इजाजत दी गई।  हालांकि पूछताछ के बाद ...

जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए उदयभान सिंह "उदल"

जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए उदयभान सिंह "उदल" वाराणसी रोहनिया कोरोना महामारी बीमारी के फैलने के कारण सरकार द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा उदयभान सिंह और रोहनिया थाना अंतर्गत भदवर पुलिस चौकी पर तैनात  एस.आई सत्येंद्र प्रताप सिंह भी बखूबी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर जिम्मेदारियों के साथ साथ जरूरतमंद लोगों के लिए डेटॉल साबुन और खाने के पैकेट का वितरण ग्राम बंदेपुर, पंडितपुर में लगातार कर रहे है और उदय भान सिंह के द्वारा जरूरतमंद गांव के लोगों को चिन्हित कर उनके लिए हर संभव मदत का प्रयास उन तक पहुँच कर किया जा रहा है।  वही दूसरी तरफ जहानाबाद बिहार के फंसे 17 दिहाड़ी मजदूर को 21 दिनों का अनाज वितरण किया गया और आश्वासन दिया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक खाने-पीने की व्यवस्था दिया जाएगा और आवाजाही चालू होने पर उन्हें उनके यहां सही सलामत पहुंचा दिया जाएगा। इसके अलावा उदय भान सिंह द्वारा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें ताकि कोरोना जैसी महामारी बीमार से बच...

महाराष्ट्र के चैन्नई में फसे 17 लोगो ने मुख्यमंत्री से हाथ जोडते हुए मदद की गुहार लगाई

महाराष्ट्र के चैन्नई में फसे 17 लोगो ने मुख्यमंत्री से हाथ जोडते हुए मदद की गुहार लगाई व्हाट्सएप पर आई फोटो को देखकर परिजनों के आंखो में आसू छलक आए बदायूं सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के महाराष्ट्र प्रदेश के जनपद चैन्नई में फंसे हुए (17) लोगो ने परिजनों के व्हाट्सएप पर फोटो सेंड करते हुए मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से उन्हे अपने घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए सहायता की मांग की है। थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम नदायल निवासी अहमद नवी, सहाबुद्दीन, अफजाल, तसलीम, शाबेस, साकिब, आरिफ, बाबर, जीशान, शाहिद अली व पुत्तन, इश्तियाक, नदीम, शाहिद अली, सरवर खान सहित (17) लोगो ने मुख्यमंत्री से हाथ जोडते हुए गुहार की है कि वह गवर्मेंट मेडीकल सेंटर स्टेशन बीच के बीच का रास्ता ओल्ड 20 न्यू 43 बैरक रोड पेरामेटम चैन्नई 31 मे रूके हुए है जहां खाना पीने की कोई व्यवस्था नही है। उनके पास खर्चे के लिए पैसे भी नही है। चैन्नई का जिला प्रशासन व महाराष्ट्र सरकार भी उनकी कोई मदद नही कर रही है। जिसके कारण उन्हे भूखा रहना पड़ रहा है।  उन्होने कहा कि हमारी जान और सुरक्षित हम घर को लौटना चाहते है। उत्तर प्रदेश सरकार व जिल...

पास धारक आवश्यक खाद्य पदार्थों की दुकाने कल खोलकर डोर टू डोर सामान की डिलेवरी पहुंचा सकते है तहसीलदार मजिस्ट्रैट दीपक चौधरी

पास धारक आवश्यक खाद्य पदार्थों की दुकाने कल खोलकर डोर टू डोर सामान की डिलेवरी पहुंचा सकते है तहसीलदार मजिस्ट्रैट दीपक चौधरी बदायूं सहसवान में तहसीलदार मजिस्ट्रैट दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि परचूनी दुकाने तथा सब्जी विक्रेताओं की दुकानें व दुग्ध विक्रेता जिन्हे उपजिला मजिस्ट्रैट द्धारा पास उपलब्ध कराएं गए| वह कल दिन मंगलवार से सुबह सात बजे से ग्यारह शाम चार बजे से सात बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते है।तथा डोर टू डोर सामाना पहुंचाने के लिए ग्राहकों से मोबाइल पर ऑर्डर लेकर सामान पहुंचा सकते है। दुकान पर पहुंचे ग्राहकों को डिस्टेंस दूरी एक मीटर दूर खडा करके क्रमश: सामान की बिक्री कर सकते है| वही मेडीकल स्टोर जन स्वास्थ्य रक्षक दवाओं के वास्ते अपने समय से खुले रहेंगे।नियमों का पालन न करने बाले विक्रेताओं के विरूद्ध धारा 188 नियम के तहत कडी कार्यावाही अमल मे लाई जायेगी और उसका लाईसेंस जब्त कर लिया जयेगा।

गुन्नौर विधायक श्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी के निर्देश पर बेसहारा लोगो को भोजन वितरण किया

गुन्नौर विधायक श्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी के निर्देश पर बेसहारा लोगो को भोजन वितरण किया गया संभल थाना क्षेत्र गुन्नौर के कस्बा जुनावई में गुन्नौर विधायक श्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी के आदेश निर्देशों पर चुनावी चौकी इंचार्ज अनोखे लाल गंगा वर जी ने अपने स्थानीय जुनावई में बाहर से आए बेसहारा, मजबूर, पैदल घर जा रहें लोगों को भोजन वितरण किया और मास्क वितरण किए

बदायूं मुजरिया पशुशाला मे गायों की हो रही दुर्दशा की शिकायत मुख्यमंत्री से की

मुजरिया पशुशाला मे गायों की हो रही दुर्दशा की शिकायत मुख्यमंत्री से की। बदायूं सहसवान के थाना मुजरिया चौराहे पर बनी जिला पंचायत की गौशाला मे लगभग पचास गाय एंव वछडों अधिकांश संख्या थी| जो धीरे धीरे घटकर चौदह रह गयी। गौशाला का लेखा जोखा जिला पंचायत के कर्मचारी रहते है| गौशाला मे गाय एंव बछडों के बीमार पडने से संख्या घटकर मात्र चौदह रह गयी।पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आख्या मौजूद है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री गायों के पालन पर इतना बडा कार्यक्रम चलाकर गौसेवा करने को जगह जगह गौशालाओं का निर्माण कराकर आर्थिक मद्द करके संचालन किया जा रहा इस मिशन का उल्लंघन करते गायो की दुर्दशा हो रही है। गौरतलब है कि जनपद बदायूं के तहसील बिल्सी व विकास क्षेत्र सहसवान व थाना मुजरिया पर जिलापंचायत से निर्मित गौशाला मे चौदह गाय जिला पंचायत की जहां पर दो कर्मचारी गायो की सेवा करने को रहते थे।वही पर कौल्हाई गांव की छत्तीस गायों का पालन व रख रखाव तथा कुछ गाये सुफर्दगी मे दे दी गयी कुछ गाये चारे के अभाव मे मरणासन्न की स्थिति मे आकर मर गयी। पशुपालन विभाग से जानकारी करके पता चला कि वर्तमान मे आठ गाये जिला पंचाय...

जरूरतमंद लोगों को भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा भोजन के पैकेट वितरण किया गया

जरूरतमंद लोगों को भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा भोजन के पैकेट वितरण किया गया संभल  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर राजवीर सिंह जादौन जी के आदेशानुसार भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा भोजन के पैकेट वितरण करते हुए जरूरतमंद लोगों को मझोला, भकरौली, बबराला, गुन्नौर, गंगा ब्रिज, नरोरा डी पाउंड तक वितरण किया गया। जिला संगठन मंत्री संजीव यादव के नेतृत्व में मौजूद रहे पूर्व युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव, इंजीनियर राजेश यादव, तहसील अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत, ब्लाक मीडिया प्रभारी कुमारपाल सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष हरिकिशन यादव,  युवा नेता सोनू शर्मा, भूदेव यादव राकेश यादव, अनमोल यादव और हरिकिशन सिंह आदि

वाराणसी जरूरतमंदों लोगों के लिए फरिश्ता बना ये भाजपा नेता

जरूरतमंदों लोगों के लिए फरिश्ता बना ये भाजपा नेता वाराणसी / मिर्जामुराद वाराणसी कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पहले ही 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन कर दिया है लॉकडाउन के बाद कोरोना वायरस के चलते बेरोजगार मजदूर विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों तथा रोजी-रोटी के जुगाड़ में आए लोगों का काम बंद होने के कारण भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह गौतम ने सोमवार को मिर्जामुराद क्षेत्र में दर्जनों लोगों में चावल, आटा, दाल, सरसो का तेल , नमक, मिर्चा सहित आदि खाद्य सामग्री का वितरण किये।गरीबों को इंतजाम करने के बाद जो जरूरतमंद लोग वहां पहुंचे उनको भी खाद्य सामग्री देते रहे। गरीब जनता राशन का सामान पाकर बहुत ही खुश हुए और संजीव सिंह गौतम को बहुत धन्यवाद दिया इस मौके पर  संजीव सिंह गौतम ने कहा कि गरीबों के बीच जाकर मुश्किल की इस घड़ी में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाए रखने का पूरा ख्याल रखने को कहा।

किन्नर समाज की जो लोग हंसी उड़ाते थे मस्करी करते थे आज वो देखें किन्नर समाज की सेवा को

किन्नर समाज की जो लोग हंसी उड़ाते थे मस्करी करते थे आज वो देखें किन्नर समाज की सेवा को गाजियाबाद मैं आस्था मां गाजियाबाद से आज ऐसे कुछ लोगों को बता देना चाहती हूं जो किन्नर समाज को लेकर बहुत बातें करते थे जो उनकी हंसी उड़ाते थे हिजड़ा बोलते थे और जहां से निकलते थे बाद में मस्करी करते थे आज किन्नर समाज फगवाड़ा से सोनिया माहिती जितने पंजाब के किन्नर महंत देवा सबने जोर से चाटा ऐसे लोगों पर मारा जो बाहर निकल कर अपनी कृति कमाई से ₹10 कमाए हुए बच्चों में कारों के आगे खड़े होकर लोगों के घरों में नाच कर भीख मांग कर आज वह किन्नर ने साबित कर दिया कि किन्नर वह नहीं किन्नर आप हो नपुंसक को जो पैसा होते हुए भी कई लोग अपने घरों में बैठे हैं और सेवा के लिए आगे नहीं आ रही आस्था मां हमेशा ऐसे किन्नरों को दिल से चरण वंदना करती है सलूट करती है के मालिक आपको इतना खुश रखें कोई शब्द नहीं आए इनकी प्रशंसा में मेरे लिए बोलने के लिए।

गुडा बालोतान में रक्त कोष फाउंडेशन आहोर के तत्वाधान में 255 सौ मास्क का वितरण जालोर, राजस्थान

गुडा बालोतान में रक्त कोष फाउंडेशन आहोर के तत्वाधान में 255 सौ मास्क का वितरण जालोर, राजस्थान गुड़ा बालोतान पूरे विश्व में कोरोना की महामारी फैल रही है जिसका बचाव ही उपचार है इसी को ध्यान में रखते हुए रक्त कोष फाउंडेशन जालोर के हर ब्लॉक पर निशुल्क  मास्क का वितरण किया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ए ए ओ के निर्देश पर आहोर ब्लॉक रक्त कोष फाउंडेशन प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी ने गुडा बालोतान के दानदाता विक्रम सिंह राजपुरोहित किशोर सिंह भंवर सिंह  का सहयोग लेकर 255 सौ मास्क का गुडा बालोतान के हरिजन बस्ती हीरागर बस्ती भील बस्ती के मोहल्लों में वितरण किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया की दिन में अधिक से अधिक बार साबुन से हाथ धोए और घर में ही रहे और स्वच्छता का ध्यान रखें है इनके साथ में  कुंदन मालवीय किशन राणा राजू मालवीय बाबू सुथार एवं कई लोग उपस्थित रहे

जनता को जागरूक करने के लिए सहसवान के ग्राम प्रधान ने बताया लॉक डाउन का समर्थन करना क्यों जरूर है

जनता को जागरूक करने के लिए सहसवान के ग्राम प्रधान ने बताया लॉक डाउन का समर्थन करना क्यों जरूर है बदायूँ  सहसवान लताफ़त हुसैन प्रधान जरेठा एवमं जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बदायूं ने जनता को जागरूक करने के लिए लॉक डाउन का समर्थन करना क्यूँ जरूर है उसके बारे में विस्तार से समझाने की कोशिश की है ।सबसे जरुरी बात पूरे देश में जो सरकार ने लॉक डाउन किया उसका समर्थन क्यूँ इतना जरुरी है।  पहले इसको समझने की जरूरत है हमारे देश में कुल एक लाख आई सी यू बेड हैं और भारत की जनता एक अरब तैंतीस करोड़ है अगर ऊपर वाला न करे भारत के 5% लोगों को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो 5%के हिसाब से साढ़े 6 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे, अब हमारे देश भारत के पास सिर्फ बेड हैं 1 लाख, अब बताओ उस हालात में हमारे देश के डॉक्टर क्या फैसला लेंगे किसको बेड पर भर्ती करें और किसको भर्ती नहीं करें लेकिन हम फिर भी नहीं समझ पा रहे हैं, इस महामारी भयंकर बीमारी को रोकने के लिये एक मात्र उपाय लॉक डाउन के सिवाए कुछ नहीं है।  हमें अपने देश की मेडिकल लाइन को क्रॉस नहीं होने देना है अगर मेडिक...

कोरोना को रोकने के लिए संभल के गांवों में दवाओं का किया गया छिड़काव

कोरोना को रोकने के लिए गांव में दवाओं का किया गया छिड़काव संभल जनपद संभल के थाना क्षेत्र धनारी के गांव दिनौरा मैं कोरोनावायरस को रोकने के लिए मनोज कुमार के द्वारा गली व मोहल्ले में दवाओं का छिड़काव कराया गया।  जिसमें साफ सफाई बा स्वच्छता के लिए मस्क व ग्लाव्स का किया गया वितरण मनोज कुमार ने बताया कि दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए जनता से सहयोग करने की अपील की इसके बावजूद देखते हुए भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं यह अत्यंत गलत है जनपद संभल में लॉक डाउन का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है अतः किसी भी स्थिति में इसकी अनदेखी न करें पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है।  ऐसे में बेहतर है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें बेवजह सड़कों पर ना घूमें यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया आदेश का पालन करने की हमारी जिम्मेदारी है और गांव वालों को लॉक डाउन का पालन करने को कहा ऐसी स्थिति में प्रकार साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे रही है।  सरकार कोरोनावायरस को लेकर शासन-प्रशासन में पूरी तरह...

पान मसाला पर प्रतिबंधित होने के बाद फुटकर दुकानदारो शुरु काला बाजारी

पान मसाला पर प्रतिबंधित होने के बाद फुटकर दुकानदारो शुरु काला बाजारी हरदोई छोटे दुकानदार 3 रुपये की मसाला की पुड़िया 5 रुपये की धड़ल्ले से बेच 5 रुपये वाली मसाले की पुड़िया 8 रुपये की बेच रहे फुटकर दुकानदारों से पूछने पर बताया 100 रुपये का पैक्ट 300 रुपये का मिल रहा है  बड़े दुकानदार दे रहे है मेरे सामने तो मजबूरी है जबकि पान मसाले पूरी तरह प्रतिबंधित है।

"संकट की इस घड़ी मे खुद घर पर रहे और दूसरो को भी घर पर रहने के लिए प्रेरित करे"- महन्त विजय गिरी

" संकट की इस घड़ी मे खुद घर पर रहे और दूसरो को भी घर पर रहने के लिए प्रेरित करे"- महन्त विजय गिरी गाजियाबाद भारत सरकार के आदेश का खुद भी पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने को प्रेरित करें जनहित में जारी कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में जो भी सरकारी आदेश है उन्हें मानकर अपना व अपने परिवार का जीवन बचाइये यह लड़ाई जीवन और मृत्य के बीच की लड़ाई है और इस लड़ाई में हमें जीतना है और इसीलिए ये कठोर कदम उठाने बहुत आवश्यक थे जिसे प्रधानमंत्री जी ने जनहित में उठाये थे। अपील भी की है सभी देशवासियों से हम भी विनती करते हैं कि सरकार के आदेश का पालन कड़ाई से कीजिये  महन्त विजय गिरी जी महराज  श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा

समाजसेवी मो. फिरोज वार्ड नं. 93 ने लोगो से घरो में रहने की अपील की

समाजसेवी मो. फिरोज वार्ड नं. 93 ने लोगो से घरो में रहने की अपील की गाजियाबाद "मै मोहम्मद फिरोज वार्ड 93 आपका अपना भाई व बेटा सभी क्षेत्रवासियों से मेरा निवेदन है कि आप सब अपने अपने घरों के अंदर रहें कोरोना वायरस इतनी खतरनाक बीमारी है यह बीमारी अपने परिवार से अलग कर सकती हैं आप सब अपने परिवारों के साथ अपने परिवार में रहे घर से बाहर ना निकले जरूरत का सामान लेने पर घर से बाहर निकले घर के अंदर रहने के लिए इसलिए कहा जा रहा है इस बीमारी का अभी पूरी तरह से मेडिसन तैयार नहीं हुआ है अगर हम सबको कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी से बचना है तो हम सबको अपने घर के अंदर रहना होगा सिर्फ एक यही मात्र रास्ता है अपने घर के अंदर रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे और हम इस बीमारी से जब भी लड़ सकते हैं जब हम अपने घर के अंदर रहेंगे जब हम अपने घर के अंदर रहेंगे फिर यह बीमारी अपने आप ही जड़ से खत्म हो जाएगी पुलिस प्रशासन और डॉक्टर हमारी सेवा के लिए 24 घंटे अलर्ट है हमें सबको मिलकर इस कोरोनावायरस खतरनाक बीमारी पर जीत हासिल करनी है और इंशा अल्लाह हम करेंगे।"-  मोहम्मद फिरोज वार्ड नं. 93

सरकारी नल खराब है प्रधान नहीं देते शिकायतों पर ध्यान जनता पीने के पानी के लिए परेशान

सरकारी नल खराब है प्रधान नहीं देते शिकायतों पर ध्यान जनता पीने के पानी के लिए परेशान हरदोई ब्लाक भरखनी के ग्राम सभा  नदरियापुर में सरकारी नल की दशा खराब है ग्राम प्रधान बसरिया राजू जी से गांव के लोगों ने कहा लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ एक तो नल के पास गड्ढा है दूसरा गंदगी फैला रखी है नल के पास कचरा डाल कर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है ना ही प्रधान इस पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही गांव वालों ने इस पर ध्यान दिया है मैं बार-बार कह रहा हूं प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया  बॉर्डर के इलाकों का भ्रमण

डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया  बॉर्डर के इलाकों का भ्रमण गाजियाबाद COVID-19 (कोरोना वायरस) के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर मुस्तैद मिले पुलिसकर्मियों को एसएसपी द्वारा टेलीफोन सेवा, इंटरनेट सेवा, मेडिकल, वित्तीय,  मीडिया कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले को  अनावश्यक ही ना रोका जाए और इनका चालान भी ना किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी/ पुलिस कर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया कि *यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक ही बिना किसी आपात स्थिति के घर के बाहर मिलता है उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये।  एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, मास्क यूज करने व सैनेटाइजर लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

बाहर जिलो से आये लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही हरदोई जिले में प्रवेश कराया

बाहर जिलो से आये लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही हरदोई जिले में प्रवेश कराया हरदोई मल्लावा के कोतवाली के प्रभारी व खंड विकास अधिकारी ने कन्नौज बॉर्डर पर जाकर बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही जिले में प्रवेश कराया मल्लावां कोरोना वायरस को लेकर मल्लावां कोतवाली के प्रभारी कमलेश कुमार यादव व ब्लॉक मल्लावा के खंड विकास अधिकारी मयंक द्विवेदी ने कन्नौज मेहंदी घाट बॉर्डर पर पहुंचकर कन्नौज की तरफ से आ रहे यात्रियों की विधिवत जांच कराकर उनकी मानीटरिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बॉर्डर से लोगों को निकलने की अनुमति दी ये जानकारी मल्लावां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार यादव ने पत्रकारों को दी।

लॉक डाउन के चलते सड़को पर पासरा सन्नाटा नही लगी खितौरा की साप्ताहिक बाजार बदायूँ 

लॉक डाउन के चलते सड़को पर पासरा सन्नाटा नही लगी खितौरा की साप्ताहिक बाजार बदायूँ खितौरा/उघैती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशनुसार पूरे देश  लॉक डाउन में है। बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पच्चीस मार्च से इकीस दिनों के लिए लॉक डाउन  में है। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। इसी कड़ी में खितौरा में लगने बाली रविवार साप्ताहिक बाजार भी नही लगी लॉक डाउन   का असर जनपद से लेकर कस्बो तक में वही कस्बे का पूरा मार्केट बन्द रहा गलियां चौराहा पूरी तरह सुनसान रहा थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा।  कस्बा उघैती, खितौरा सहित क्षेत्र के नरैनी, स्वरूपपुर, सिद्व बारोलिया, रियोनाई, खंडुवा, मेवली सहित विभिन्न इलाको में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला रहा है।

बरेली के थाना सुभाष नगर पुलिस द्वारा असहाय लोगों को राशन और भोजन वितरण

बरेली के थाना सुभाष नगर पुलिस द्वारा असहाय लोगों को राशन और भोजन वितरण बरेली कोरोना महामारी के प्रकोप की मार झेल रही जनता में, मददगार अनोखी पहल श्रंखला में, बरेली पुलिस के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अपील पर बरेली के थाना सुभाष नगर प्रभारी निरीक्षक हरीशचंद्र जोशी द्वारा सड़क पर पैदल जाने वाले दिहाड़ी मजदूर, गरीब व स्टेशन के बाहर असहाय लोगो तथा कुष्ठ आश्रम रामगंगा में भोजन वितरण कराया, प्रभारी निरीक्षक सुभाष नगर एवं सहयोगियों द्वारा असहाय लोगों को राशन वितरण भी किया गया है। इस नेक काम की थाना सुभाष नगर पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र जोशी की दुष्यंत सिंह व अन्य क्षेत्रीय लोगों ने प्रशंसा एवं सहयोग किया

झांसी में पैदल यात्रा कर रहे मजबूर लोंगो के लिए गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड की टीम सडकों पर उतरी

पैदल यात्रा कर रहे मजबूर लोंगो के लिए गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड की टीम सडकों पर उतरी झांसी   गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड की टीम की ओर से कोरोना वायरस के चलते इस गम्भीर परस्थियों जूझ रहे देश भर के लाखों लोग  जो एक शहर से दूसरे शहर के लिए अपने अपने घर के को पैदल यात्रा करने पर मजबूर है उन्ही मजबूर और बेसहारा लोंगो के लिए गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड की टीम सडकों पर उतरी इन राहगीरों को भोजन कराया और बस्तियों में पहुँच कर घर-घर भोजन बांटा। इस मौके पर संस्थापक मकबूल हुसैन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष इरशाद खान, प्रदेश सचिव, आशु अली, बुंदेलखंड अध्यक्ष फरीद जाफ़री, बुंदेलखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नाज़िय शरीफ, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाह आदि लोग मौजूद रहें।