गरीबो और बेघर, बेसहारा लोगो को व्यापारियों ने बांटी राहत सामग्री सीतापुर कोविड-19 वैश्विक महामारी के अंतर्गत आज भी लगातार लाकडाउन को देखते हुए शहर सीतापुर के सभी मोहल्लों में आवश्यक वस्तुओं को जैसे आँटा, दाल, चावल को ठेलियों पर बाजार मूल्य से कम दर पर बिक्री हेतु भेजा गया है। गल्ला मण्डी के प्रतिष्ठित व्यापारीगण तेज नारायन भरतिया जी, मुन्ना गुप्ता लम्बू जी, आलोक अग्रवाल छोटू जी, अशोक अग्रवाल लाला जी, विमल गुप्ता जी, जसकरन पाल जी, छैलू राठौर जी, राम नाथ गुप्ता जी, अम्बुज गुप्ता जी, फूलसिंह जी, प्रदुम श्रीवास्तव जी, गौरव जायसवाल जी, रजनीश गुप्ता जी, राधेश्याम गुप्ता जी, मण्डी प्रशासन से अनुराग गुप्ता जी, पूर्णमासी जी, विसर्जन पाल जी, राम सहाय जी सहित कई लोग मौजूद रहे।