बाहर से आने वालों की सिद्धार्थनगर में हो रही सघन जांच
सिद्धार्थनगर
देश में लॉकडाउन के बीच बाहर रहकर नौकरी, व्यवसाय कर रहे लोग भारी संख्या में घर लौटने लगे हैं। संयुक्त जिला अस्पताल में यह सेहत की जांच कराने के लिए सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं। जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। यह लोगों के सेहत की जांच कर हाथ पर मोहर लगाकर होम क्वारंटाइन होने की सलाह दे रहे हैं।
सीएचसी, पीएचसी पर भी डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र में आने वालों की जांच की गई। डॉक्टरों की टीम ने गांवों में जाकर भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए गैर राज्यों से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया।
जिला अस्पताल में रोगी सहायता के लिए बने काउंटर पर डॉ संजय कुमार अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हुए थे। करीब 11 बजे तक 66 लोगों। किसी में कोरोना से जुड़े लक्षण नहीं मिले। डॉक्टर संजय कुमार, चीफ फार्मासिस्ट गोविद प्रसाद ओझा, लैब असिस्टेंट विजय कुमार दूबे, नागेंद्र चौधरी, रमेश चंद्र, विकास, आरके सिंहानिया, पंकज पटेल आदि पूरी मुस्तैदी से लोगों की जांच में जुटे हुए थे।
सभी का मोबाइल नंबर एवं पता भी रजिस्टर में दर्ज किया गया। सीएमएस डॉ रोचस्मति पांडेय ने बताया कि सभी की जांच की गई है। होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है।