पुलिस ने झूठी सूचना देने वालों पर कि कार्यवाही एक गिरफ्तार
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा लॉक डाउन के दौरान झूठी सूचना देने वालों तथा धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा सद्दाम पुत्र अंसार निवासी ग्राम सिकरोड़ी थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया।
उक्त व्यक्ति द्वारा अपने घर से निकल कर सड़क पर लोगों से कहा जा रहा था कि उसके घर में राशन का एक दाना भी नहीं है तथा पुलिस को उक्त व्यक्ति द्वारा झूठी सूचना दी गई मौके पर पहुंच कर पाया कि उक्त व्यक्ति के घर में पर्याप्त मात्रा में राशन फल तथा सब्जियां मौजूद है इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 55/ 2020 धारा 188 269 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।