दिल्ली से पैदल आ रहे मजदूरों व बच्चे को सहसवान कोतवाली में तैनात ईमानदार एस आई रामकुमार ने गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट अपने हिस्से के वितरण किऐ।
दिल्ली से पैदल आ रहे मजदूरों व बच्चे को सहसवान कोतवाली में तैनात ईमानदार एस आई रामकुमार ने गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट अपने हिस्से के वितरण किऐ।
बदायूँ
सहसवान कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक ओर जहां लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं इस दौरान बाहर से आने वाले मजदूर व असहाय गरीबों को अपने हिस्से के भोजन पैकेट की व्यवस्था की सहसवान थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह व सीओ रामकरन का यह तरीका इन दिनों सुरक्षा के साथ लोगों के लिए मददगार भी साबित हो रहा है। वहीं बदायूं जिले के पुलिस कप्तान अशोक त्रिपाठी भी व्यवस्थाओं को लेकर जमीनी स्तर पर कमान संभाले हुए हैं। इन्हें देखकर पूरा महकमा अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। पुलिस के साथ समाजसेवी भी कोरोना से सुरक्षा के दायरे में रहते हुए मानव सेवा में लगे हैं।
पैदल आ रहे लोगों को भोजन पैकेट अपने हिस्से का दिया।
रविवार सहसवान पुलिस ने सैकड़ों मील दूर से पैदल चलकर बदायूं बरेली जा रहे मजदूरों को भोजन पैकट बाटा मजदूरों के पेट भर कर चेहरे गदगद खिल उठे। यह सभी मजदूर दिल्ली जैसे महानगरों में निर्माण कार्य बंद होने से बेरोजगार हो गए जो वहां से साधन न मिलने पर पैदल चलकर अपने अपने गांव जा रहे थे।
एस आई रामकुमार ने कहा मजदूरों को भूखे पेट न रहना पड़े।अपने गांव व शहर में निवास कर रहे व्यक्तियों को अपने घर परिवार के साथ घर में रहने की अपील की गई है तथा डिसटेन्सिग के बारे में मास्क लगाने,साबुन से बार बार हाथ धोते रहने के साथ साथ सेनेटाइजर का प्रयोग करने की समक्षाईश दे कर दूसरे प्रदेश से लौटे लोगों को भी अहतियात बरतने घर परिवार से अलग इन्सुलेशन,कमरे मे क्वार्टराइड रहने की बात बातई गई। अपने क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को अपने घरों में ही रहने की बार-बार समझाइश दी गई l