दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोरोना को लेकर जागरूकता संदेश के साथ ही लंच पैकेट वितरित कर पुलिस कर रही मदद
दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोरोना को लेकर जागरूकता संदेश के साथ ही लंच पैकेट वितरित कर पुलिस कर रही मदद
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर आने वाले यात्रियों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण
हरदोई
ब्लाक कछौना में लॉक डाउन के दौरान दूरदराज से आने वाले यात्रियों के लिये पुलिस मददगार बनी है। कछौना चौराहे की पिकेट पर क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन के नेतृत्व पर दूर-दराज से आए हुए यात्रियों को लंच पैकेट वितरित किए गए हैं जिससे उनकी थकान को दूर किया जा सके। लंच पैकेट मिलने से थके हुए यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आई।
पुलिस मित्र के इस कार्य की लोगों ने खूब सराहना की एवं यात्रा में हुए कष्टों को भी पुलिस से साझा किया। पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक भी किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने की अपील की। चौराहे पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है जिसमें दूर दराज से आए यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। कोरोना को हराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शासन की अपील है कि सरकार द्वारा बनाई गए गाइडलाइन को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कर कोरोना को हराना है जिससे मानवता की जीत हो।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रायसिंह व प्रभारी निरीक्षक मल्लावा सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस टीम बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रही थी।