गांव-गांव जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों का कर रही स्वास्थ्य परीक्षण
गांव-गांव जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों का कर रही स्वास्थ्य परीक्षण
आम जन मानस को बचाने हेतु अपनी जान जोखिम में डालकर निभा रहे अपना फर्ज
हरदोई
कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के तहत स्वास्थ्य टीम के अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेई के नेतृत्व में टीम गांव-गांव जाकर बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर काउंसलिंग कर रहे हैं।
वर्तमान समय में ओ०पी०डी० सेवाएं बंद है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू है। कंट्रोल रूम की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम गांव-गांव पहुंचकर मरीज का परीक्षण कर उन्हें घरों पर रहने की हिदायत दी। बाहर से आने वालों को ग्राम प्रधान को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। आशा बहू संदिग्ध मरीजों की मानीटरिंग की जा रही है। बाहर से आए लोगों को पृथक रखने की बात कही गई है।
कोरोना से जंग लड़ने व आम जनमानस को बचाने के लिए कछौना की टीम डॉ० मनीष, डॉ० उस्मान, डॉ० करन सिंह, विकास सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज कुमार सिंह, आशीष सिंह, पंकज कुमार, देश दीपक मिश्रा दिन-रात अपना जान जोखिम में डालकर मानवता के लिए कार्य कर रहे हैं। वह लोग पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से जुटे हैं। जो लोगों की सेवा में जुटे हैं, आशा बहू, नर्स, एएनएम, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी, सभी मायने में मानवता को बचाने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं।