गुन्नौर विधायक श्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी के निर्देश पर बेसहारा लोगो को भोजन वितरण किया गया
संभल
थाना क्षेत्र गुन्नौर के कस्बा जुनावई में गुन्नौर विधायक श्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी के आदेश निर्देशों पर चुनावी चौकी इंचार्ज अनोखे लाल गंगा वर जी ने अपने स्थानीय जुनावई में बाहर से आए बेसहारा, मजबूर, पैदल घर जा रहें लोगों को भोजन वितरण किया और मास्क वितरण किए