जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए उदयभान सिंह "उदल"
वाराणसी
रोहनिया कोरोना महामारी बीमारी के फैलने के कारण सरकार द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा उदयभान सिंह और रोहनिया थाना अंतर्गत भदवर पुलिस चौकी पर तैनात एस.आई सत्येंद्र प्रताप सिंह भी बखूबी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर जिम्मेदारियों के साथ साथ जरूरतमंद लोगों के लिए डेटॉल साबुन और खाने के पैकेट का वितरण ग्राम बंदेपुर, पंडितपुर में लगातार कर रहे है और उदय भान सिंह के द्वारा जरूरतमंद गांव के लोगों को चिन्हित कर उनके लिए हर संभव मदत का प्रयास उन तक पहुँच कर किया जा रहा है।
वही दूसरी तरफ जहानाबाद बिहार के फंसे 17 दिहाड़ी मजदूर को 21 दिनों का अनाज वितरण किया गया और आश्वासन दिया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक खाने-पीने की व्यवस्था दिया जाएगा और आवाजाही चालू होने पर उन्हें उनके यहां सही सलामत पहुंचा दिया जाएगा।
इसके अलावा उदय भान सिंह द्वारा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें ताकि कोरोना जैसी महामारी बीमार से बचा जा सके और अपने घर में परिवार के साथ रहे सुरक्षित रहें।