पैदल यात्रा कर रहे मजबूर लोंगो के लिए गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड की टीम सडकों पर उतरी
झांसी
गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड की टीम की ओर से कोरोना वायरस के चलते इस गम्भीर परस्थियों जूझ रहे देश भर के लाखों लोग जो एक शहर से दूसरे शहर के लिए अपने अपने घर के को पैदल यात्रा करने पर मजबूर है उन्ही मजबूर और बेसहारा लोंगो के लिए गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड की टीम सडकों पर उतरी इन राहगीरों को भोजन कराया और बस्तियों में पहुँच कर घर-घर भोजन बांटा।
इस मौके पर संस्थापक मकबूल हुसैन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष इरशाद खान, प्रदेश सचिव, आशु अली, बुंदेलखंड अध्यक्ष फरीद जाफ़री, बुंदेलखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नाज़िय शरीफ, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाह आदि लोग मौजूद रहें।