किन्नर समाज की जो लोग हंसी उड़ाते थे मस्करी करते थे आज वो देखें किन्नर समाज की सेवा को
गाजियाबाद
मैं आस्था मां गाजियाबाद से आज ऐसे कुछ लोगों को बता देना चाहती हूं जो किन्नर समाज को लेकर बहुत बातें करते थे जो उनकी हंसी उड़ाते थे हिजड़ा बोलते थे और जहां से निकलते थे बाद में मस्करी करते थे आज किन्नर समाज फगवाड़ा से सोनिया माहिती जितने पंजाब के किन्नर महंत देवा सबने जोर से चाटा ऐसे लोगों पर मारा जो बाहर निकल कर अपनी कृति कमाई से ₹10 कमाए हुए बच्चों में कारों के आगे खड़े होकर लोगों के घरों में नाच कर भीख मांग कर आज वह किन्नर ने साबित कर दिया कि किन्नर वह नहीं किन्नर आप हो नपुंसक को जो पैसा होते हुए भी कई लोग अपने घरों में बैठे हैं और सेवा के लिए आगे नहीं आ रही आस्था मां हमेशा ऐसे किन्नरों को दिल से चरण वंदना करती है सलूट करती है के मालिक आपको इतना खुश रखें कोई शब्द नहीं आए इनकी प्रशंसा में मेरे लिए बोलने के लिए।