कोरोना वायरस के प्रति लोगो को किया जागरूक
वाराणसी
वाराणसी डॉ के के सिंह समन्वयक , रासेयो ,काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा सम्बद्ध पांचो जिलो के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बैठक की गई। इस बैठक में कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम हेतु सरकार के प्रयासों में सहभागिता हेतु समुचित निर्देश दिया गया। डॉ सिंह ने यह निर्देश दिया कि समस्त कार्यक्रम अधिकारी स्वयंसेवकों एवम सामान्य जन को राष्ट्र सेवा के लिए तन मन धन से समर्पित होने के लिए प्रेरित करें। साथ ही सभी स्वयंसेवको से सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी सत्य वीडियो और संदेश को जागरूकता प्रसारित करने की सलाह दी।
उन्होंने आगे कहा कि यह छुट्टी मनाने का समय नही है। बल्कि घर पर ही रह कर राष्ट्र के प्रति दायित्व निर्वहन का समय है।ऐसे में हम सभी लोगो को प्रधानमंत्री राहत कोष पी एम केयर्स में अधिक से अधिक सहयोग देना चाहिये। इसी क्रम में डॉ सिंह ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में कम से कम एक ₹1000 सहयोग राशि देने हेतु आह्वान किया एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं द्वारा रुपए 21000 की धनराशि पी एम कैरेड फंड में राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से प्रदान की ।यह धनराशि अध्यापकों द्वारा अपने वेतन से 1 दिन के वेतन की सहयोग स्वरूप पीएम केयर्स फंड में दी गई धनराशि के अतिरिक्त है।
डॉक्टर के के सिंह ने यह सहयोग धनराशि देते हुए बताया कि कोरोना वायरस आज एक वैश्विक संकट के रूप में उभर कर आया है और आपदा की इस घड़ी में हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान एवं म ग काशी विद्यापीठ के कुलपति एवम म ग काशी विद्यापीठ, के राष्ट्रीय सेवा योजना के संरक्षक प्रोफेसर टी एन सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से यह सहयोग करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना का उल्लेख करते हुए हम सभी को अपने दायित्व बोध से परिचित कराया था।
उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले 5 जिले वाराणसी भदोही मिर्जापुर सोनभद्र एवं चंदौली में कार्यशील विभिन्न कार्यक्रम अधिकारियों की सूची संबंधित जिले के जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है, जिससे इस महामारी से निपटने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अपना भी योगदान दे सकें ।