लॉक टाउन की खुलेआम दुकानदार उड़ा रहे धज्जियां
बदायूं
सहसवान लॉक डाउन का खुला उल्लंघन करता साइबर कैफे वाला बता दें स्टेट बैंक रोड पर स्थित साइबर कैफे की दुकान का आधा शटर डालकर ग्राम के लोगों को फोन द्वारा उनके पुराने अधूरे कार्यों को या ई स्कीमों के फार्म डलवा रहा है।
जबकि लॉक डाउन के चलते किसी भी दुकान के खुलने की अनुमति नहीं है। इसकी शिकायत कुछ ग्रामीणों ने फोन द्वारा दी की यह फॉर्म भरने के नाम पर अवैध उगाई कर रहा है ।इस ओर किसी प्रशासनिक अधिकारी य पुलिस की नजर नहीं पड़ी है।