पशुपालन विभाग के अधिकारी को पुलिसकर्मी ने बेरहमी से पीटा
हरदोई
ब्लाक हरपालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी सोमेश कुमार माथुर को लेवी जमा करने हेतु बैंक जाते समय पुलिसकर्मियों ने रोक बुरी तरहं से पीटा, यह आरोप लगाते हुए पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी यूनिफॉर्म भी पहन रखी थी और ड्यूटी पास भी दिखाया तब भी उसकी एक नहीं सुनी गई, और सांडी चुंगी पर तैनात एसआई हरेंद्र सिंह ने सरेआम बेरहमी से पीट दिया।
अब ऐसी स्थिति में अस्पताल कैसे खोले जाएंगे और इमरजेंसी सेवाएं कैसे दी जाएंगी यह बड़ा सवाल। बीते दिनों पुलिस की पिटाई का शिकार हुए लोगों में वह लोग भी थे जिन्हें सरकार ने 20 इमरजेंसी सेवाओं में शामिल किया है।