पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया।
बदायूं
सहसवान कोरोना वायरस को लेकर लोगों के डर को कम करने के लिए सहसवान सीओ रामकरन ने कमान संभाली है। सीओ रामकरन ने कहा कि बीमार लोगों से मिलने पर परहेज करें। यदि स्वमं बीमार हैं तो डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर निकलने से बचें। खांसी और जुकाम होने पर टिश्यू पेपर या रूमाल का इस्तेमाल करें। परिजनों के साथ कम बैठें।
घर पर जिन वस्तुओं का रोजाना इस्तेमाल हो रहा है, उनकी नियमित सफाई का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। कुर्सी, मेज, लाइट के स्विच, दरवाजों को सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोजाना साफ करें। वायरस को लेकर डर का माहौल पैदा न करें। इससे लोगों में दहशत होती है। सकारात्मक सोच रखकर कोरोना से बचाव संभव है।