"संकट की इस घड़ी मे खुद घर पर रहे और दूसरो को भी घर पर रहने के लिए प्रेरित करे"- महन्त विजय गिरी
गाजियाबाद
भारत सरकार के आदेश का खुद भी पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने को प्रेरित करें जनहित में जारी कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में जो भी सरकारी आदेश है उन्हें मानकर अपना व अपने परिवार का जीवन बचाइये यह लड़ाई जीवन और मृत्य के बीच की लड़ाई है और इस लड़ाई में हमें जीतना है और इसीलिए ये कठोर कदम उठाने बहुत आवश्यक थे जिसे प्रधानमंत्री जी ने जनहित में उठाये थे।
अपील भी की है सभी देशवासियों से हम भी विनती करते हैं कि सरकार के आदेश का पालन कड़ाई से कीजिये
महन्त विजय गिरी जी महराज
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा