सरकारी नल खराब है प्रधान नहीं देते शिकायतों पर ध्यान जनता पीने के पानी के लिए परेशान
हरदोई
ब्लाक भरखनी के ग्राम सभा नदरियापुर में सरकारी नल की दशा खराब है ग्राम प्रधान बसरिया राजू जी से गांव के लोगों ने कहा लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ एक तो नल के पास गड्ढा है दूसरा गंदगी फैला रखी है नल के पास कचरा डाल कर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है ना ही प्रधान इस पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही गांव वालों ने इस पर ध्यान दिया है मैं बार-बार कह रहा हूं प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं