सिद्धार्थनगर में कोरोना संदिग्ध मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा
सिद्धार्थनगर
जिला में एक और कोरोना का संदिग्ध मिलने पर उसे जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। युवक 18 मार्च को मुंबई से आया था। पहले से ही क्वारंटीन वार्ड में सात लोग भर्ती हैं। युवक को लेकर भर्ती संदिग्धों की संख्या आठ हो गई है।
जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में एक युवक को भर्ती किया गया। 18 मार्च को वह मुंबई से गोल्हौरा क्षेत्र के अपने गांव आया था। उसे सर्दी, जुकाम की शिकायत हुई तो जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच में मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों से उसे क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कर उसकी निगरानी शुरू कर दी।
जिला अस्पताल में युवक से पहले ही सात संदिग्ध भर्ती हैं जिनकी स्वास्थ विभाग निगरानी कर रहा है। जिले में प्रशासन ने तीन दिन के अंदर जिले में आने वाले सभी लोगों को घर न जाने का निर्देश दिया है। उन्हें गांव के बाहर किसी अस्पताल, विवाह घर, स्कूल, पंचायत भवन में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इस दौरान किसी से मिलने की इजाजत नहीं होगी।
डॉक्टर उनकी निगरानी करते रहेंगे। परिवार के सदस्य अगर खाना खिलाना चाहते हैं तो उन्हें दूर ही रखकर वापस चले जाना होगा। जिले में पिछले तीन दिन के अंदर हजारों की संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, गुजरात आदि शहरों से चल कर पहुंचे हैं।