यू.जे.इंटरनेशनल स्कूल ने संचालित की आनलाइन कक्षाएं
हरदोई
कछौना नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान "यू.जे. इंटरनेशनल स्कूल" ने देश में चल रहे लाकडाउन की वजह से छात्र-छात्राओं का अध्ययन सुचारु रुप से चलने हेतु सराहनीय पहल करते हुए पिछले हफ्ते से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की है।विद्यालय प्रबंधन द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की अभिभावकगण काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश चल रहा है।ऐसे में छात्रों का अहित न हो,इसलिए विद्यालय के अध्यापकगण संचार माध्यमों का बेहतरीन उपयोग कर छात्रों को उनके घर पर ही पढ़ा रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम प्रकाश मिश्र ने बताया कि नियमत: सभी छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है।विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत अवकाश हो गया था।छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गए हैं तथा अवकाश समाप्त होते ही सभी छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।इस बीच छात्रों की कक्षाओं का आयोजन उनके घर पर ही किया गया है।
इन आनलाइन कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं उपस्थित हो रहे हैं।साथ ही इन कक्षाओं में अध्यापकगण छात्र-छात्राओं को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु आंख, नाक, मुंह को ना छूने, बार बार साबुन/सेनिटाइजर से हांथ धोने, मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि उपायों के बारे में भी विस्तार से बता रहे हैं।
आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत करने की अध्यापकगणों की इस सराहनीय व लाभप्रद पहल की विद्यालय के निदेशक शिवम् गुप्ता और अध्यक्ष व पूर्व नगर अध्यक्षापति जगदीश गुप्ता ने भूरि-भूरि सराहना की है।