आखिर कब सुधरेंगे हम ~सामाजिक संगठन ने स्थानीय प्रशासन से लॉक डाउन की अवहेलना करने वालो पर की सख्ती की मांग
सामाजिक संगठन ने स्थानीय प्रशासन से लॉक डाउन की अवहेलना करने वालो पर की सख्ती की मांग
झांसी (पारीछा)। सरकार द्वारा किए गये लॉक डाउन का पारीछा क्षेत्र मे धडल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है।जबकि झांसी मे भी कोरोना पाजिटिव मरीज ने दस्तक दे दी है।परंतु कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नही आ रहे है। हमारे संवाददाता ने पारीछा क्षेत्र के मुख्य द्वार से पारीछा स्टेशन रोड तक लॉक डाउन के पालन को लेकर जब मुआयना किया तो देखा कि दुकानों मे भीड़ देखी गयी।कुछ सैलून की दुकानों मे भी लोग देखे गये जबकि सैलून की दुकान पर प्रतिबंध है।सक्रंमण यदि फैला तो इसका जिम्मेदार यही लोग होगे जो सरेआम इन नियमो की धज्जियां उडा रहे है।कयी सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन के लोगो ने जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।