अजय सिंह नामक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या,
सबसे पहले पिता अमर सिंह को उन्नाव जनपद में गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट फिर बाइक लखनऊ आकर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित खेत में छोटे भाई अरुण, भाभी राम साखी और 9 वर्षीय भतीजे सौरभ व 2 वर्षीय मासूम भतीजी सारिका को सुलाया मौत की नींद इसके बाद घर पहुंच कर बुजुर्ग माँ रामदुलारी की भी कर दी निर्मम हत्या वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटे अविनाश सहित खुद ही पहुंचा थाने एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प पिता-पुत्र द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात आई सामने पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी