औरास उन्नाव गुमसुदागुमसुदा युवक की तलाश
हिमांशु सिंह पुत्र श्री प्रदीप सिंह,उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम मवई धनियाना । दिनांक 28 अप्रेल दिन मंगलवार को अपने निवास स्थान से प्रातः 7 बजे बिना किसी सूचना के घर से निकला तब से अभी तक उसकी वापसी नही हुई और नही पताचल पाया कि कहाँ है। अतः ये लड़का हिमांशू अगर आप लोगों में किसी को भी कही दिखता है इसकी कोई भो जानकारी आपलोगों में किसी को मिलती है तो नीचे दिए हुवे नम्बर पर तत्काल सूचित करे।
9452480819
9454404360
जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...