एक तरफ जहां कोरोना संकट अपने पैर पसारने में लगा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बारांबकी से एक अच्छी खबर आई।
यहां एक महिला ने सीएचसी में पांच बच्चों को जन्म दिया। जिसके बाद बच्चों के परिजनों समेत शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। तभी दो बच्चों को श्वांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। मां की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।मामला जिले के सूरतगंज क्षेत्र का है। यहां के सीएचसी में बुधवार सुबह कुदंन गौतम अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी अनीता को प्रसव पीड़ा पर लेकर पहुंचा। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने करीब 7:45 पर उसे भर्ती कर लिया। कुछ देर बार बच्चों की किलकारी सुनाई देने लगी। इसपर कुदंन और परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया। वहीं, दो बच्चों को श्वांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया