डा.योगेन्द्र पाल मौर्य ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि।
बदायूं के एक अच्छे अध्यापकों में जिनकी गिनती की जाती है।
बदायूं
कुंवर रूकम सिंह वैदिक इंटर कालेज बदायूं के कला प्रवक्ता डा.योगेन्द्र पाल मौर्य जी को जैसे ही पता चला कि इरफान खान का आज निधन हो गया तो उन्होंने उनका चित्र बनाकर उस बॉलीवुड अभिनेता को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की। जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। ये सच्चे कलाकार की पहचान होती है जो एक दूसरे को सम्मान देता है।
बदायूं डा. योगेन्द्र पाल मौर्य हमेशा से ही जब कोई घटना या देश किसी परिस्थितियों से गुजरता है तब वह हमेशा चित्र बनाकर लोगों को जागरूक करके एक संदेश देने का काम करते हैं। ऐसे में सब उनकी कला की हमेशा दिल से प्रशंसा करते हुए नजर आते हैं ।आज यह श्रद्धांजलि पूरे बदायूं जनपद की ओर से उन्होंने समर्पित की है।