गरीब महिला को दिया 20 दिन का राशन
न्यू दिशा जन कल्याण शिक्षा सेवा समिति की अध्यक्ष शोभा डी के पास आज एक समाज सेवी संस्था से फोन आया कि एक महिला जिसका पति नही है ओर 3 बच्चे है उन के घर मै राशन नही है,वह महिला बहुत परेशान है गर हो सके तो आप उसकी कुछ मदद कर दीजिये।तब आनन फानन में संस्था अध्यक्ष ने विना किसी की आर्थिक सहायता से अपने आप उस महिला को घर बुलाया और 20 दिन के राशन का इंतजाम किया।राशन पाकर महिला के चेहरे की चमक देखने लायक थी।महिला ने बताया कि मैंने कई जगह फोन किया एवम विगत तीन दिन से घर मे राशन नही था..।उपरोक्त घटना सरकारी दावो को घोघला करने का एक उदाहरण मात्र है।अगर देखा जाये तो आगरा में न जाने कितने परिवार इस लोकडाउन के दौरान भूखे पेट रहने को मजबूर हैं...
शासन,प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है।राष्ट्र नमन परिवार ऐसे दानवीरों को दिल से सलाम करता है।
जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...