घर पर मास्क सिलकर निशुल्क बांट रहे अर्पित
शाहजहांपुर ।
मोहल्ला जियाखेल निवासी सभासद वेद प्रकाश मौर्य के पुत्र अर्पित मौर्य जोकि सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्वयं घर पर सिलाई मशीन चला कर कपड़े से मास्क बना रहे हैं अर्पित ने बताया कि वैसे तो उन्हें सिलाई मशीन चलाना नहीं आती थी लेकिन पिछले एक माह से लॉक डाउन चल रहा है जिस कारण घर पर रहना पड़ रहा है अपनी मां की सिलाई मशीन चलाना सीखे और स्वयं ही मास्क सिलना शुरू कर दिए जिसके बाद जो भी बिना मास्क लगाए दिख जाता है तो उसे जागरूक करते हैं और मास्क देकर यह कहते हैं कि कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क पहने और समय-समय पर अपने हाथों को अवश्य धो लें और कम से कम अपने घर से बाहर निकले क्योंकि लॉक डाउन में घर पर ही रह कर सुरक्षित और कोरोनावायरस से बचा जा सकता है।